
छन्नी साफ करने का तरीका
क्या आपको भी चाय पीना काफी ज्यादा पसंद है? अगर हां, तो आप चाय छानने के लिए छन्नी का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। कुछ लोग चाय की छन्नी को ठीक से साफ किए बिना ही यूज करने लगते हैं, जिसकी वजह से बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है। आइए चाय की चिपचिपी और काली छन्नी को साफ करने के कुछ बेहद आसान तरीकों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
चाय की छन्नी को साफ करने के लिए आपको एक स्पून बेकिंग सोडा और नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी। एक कटोरी में इन दोनों चीजों को निकालकर अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। अब आपको इस पेस्ट को छन्नी पर अप्लाई कर लेना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग दो से तीन मिनट तक इस पेस्ट को लगाकर छोड़ दीजिए।
छन्नी पर नींबू रगड़ें
दो से तीन मिनट के बाद आपको नींबू को छन्नी पर अच्छी तरह से रगड़ना है। अब आपको एक भगोने में या फिर बड़े कटोरे में गर्म पानी निकाल लेना है। इसके बाद आप चाय छानने वाली छन्नी को गर्म पानी से भरे इस बर्तन के अंदर डाल दीजिए। छन्नी को साफ पानी से धोने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखने लगेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेकिंग सोडा और नींबू, दोनों में क्लीनिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं।
गौर करने वाली बात
इस तरीके को फॉलो कर आप न केवल छन्नी पर मौजूद गंदगी, कालेपन और चिपचिपेपन को दूर कर सकते हैं बल्कि छन्नी से आने वाली बदबू को भी दूर कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस छन्नी को एक हफ्ते में एक से दो बार इस तरह से धो सकते हैं। महज कुछ ही मिनटों के अंदर बिना मेहनत किए आपकी छन्नी आसानी से साफ हो सकती है।
Latest Lifestyle News
Read More at www.indiatv.in