भारत का एक और बड़ा दुश्मन हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार, 14 आतंकी हमलों में रहा शामिल

Terrorist Happy Passia Arrest: पंजाब में 14 आतंकी हमलों में शामिल रहे मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। आतंकी हरप्रीत सिंह को गुरुवार को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में एफबीआई और अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि एफबीआई के सैक्रामेंटो कार्यालय ने की है।

पढ़ें :- आधे दाम में मिल रहे Daikin, Bluestar, Voltas जैसे ब्रांड्स के Split AC; चेक करें बंपर ऑफर

एफबीआई सैक्रामेंटो ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज, पंजाब, भारत में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को एफबीआई और ईआरओ ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया। दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ा हुआ, वह अवैध रूप से अमेरिका में घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल किया।” सुरक्षा एजेंसियों का कहना है यह आतंकी भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था। उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर आतंकी हमलों को अंजाम दिया।

पढ़ें :- भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग गिरकर 148वें पायदान पर पहुंची, इस देश का सबसे पावरफुल है पासपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर भी उसने ही ग्रेनेड अटैक करवाया था। बीते सात महीनों में पंजाब में कम से कम 16 ग्रेनेड अटैक हुए हैं। इनमें से 14 का मास्टरमाइंड हैप्पी पासिया ही था। पासिया ने पंजाब के पुलिस प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमले किए थे और सोशल मीडिया पर उनकी जिम्मेदारी ली थी। उस पर गलत तरीके से अमेरिका में प्रवेश पाने का आरोप है।

Read More at hindi.pardaphash.com