
पाकिस्तान में आतंकी हमले की प्रतीकात्मक फोटो।
पेशावर: पाकिस्तान में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन यहां किसी न किसी शहर में आतंकी हमलों से लोगों के बीच दहशत फैल गई है। ताजा हमला पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को हुआ है, जहां आतंकवादियों ने घात लगाकर एक पुलिस वैन को निशाना बनाया। इससे वैन के परखच्चे उड़ गए। इस घातक हमले में एक पुलिस कांस्टेबल और एक कैदी की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान में डेरा इस्माइल खान जिले के चौदवान थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने बताया कि हमले को ऐसे वक्त में अंजाम दिया गया, जब एक कैदी को सुनवाई के लिए अदालत ले जाया जा रहा था। उसी दौरान आतंकियों की ओर से वैन पर घात लगाकर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में चौदवान पुलिस थाने के प्रभारी बाल-बाल बच गए।
गवर्नर ने मांगी हमले की रिपोर्ट
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने इस घातक आतंकी हमले पर चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने शेक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कुंडी ने प्रांतीय सरकार की आलोचना की तथा इस घटना को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में ‘‘आपराधिक लापरवाही’’ बताया। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान पर आतंकी हमलों की बाढ़ आ गई है। (भाषा)
Latest World News
Read More at www.indiatv.in