1452 अंकों की एकतरफा तेजी के बाद जानिए Nifty के लिए अगला टारगेट

Nifty Outlook: सात अप्रैल को ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया जिसके बाद बाजार में भूचाल आ गया था. उसके बाद टैरिफ पर 90 दिनों के लिए HOLD की घोषणा की गई और बाजार में रिकवरी की शुरुआत हुई. पिछले 4 कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार में तेजी है और इस तेजी में निफ्टी 1452 अंक मजबूत होकर 23851 पर पहुंच गया है. इस हफ्ते केवल 3 कारोबारी सत्र के लिए बाजार खुला रहा और लंबे वीकेंड के बाद सोमवार को बाजार खुलेगा. निवेशकों के मन में अब ये सवाल है कि टेक्निकल लिहाज से सोमवार को निफ्टी के लिए अगला टारगेट क्या होगा और किन लेवल्स पर प्रॉफिट बुकिंग हावी हो सकता है.

23600-23550 की रेंज में सपोर्ट 

SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q4 रिजल्ट से बाजार का आगे का सेंटिमेंट ड्राइव होगा. इस समय निफ्टी टेक्निकल लिहाज से महत्वपूर्ण रेसिसटेंस के करीब है. अगर निफ्टी 23900-23940 का लेवल तोड़ता है तो फिर इसमें 24200-24500 तक की तेजी देखी जा सकती है. अगर सोमवार को प्रॉफिट बुकिंग होती है तो 23600-23550 की रेंज में सपोर्ट बना हुआ है.

24050 की रेंज में निफ्टी का रेसिसटेंस

HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी ने 3 जनवरी 2025 के बाद सबसे उच्च स्तर पर क्लोजिंग दिया है. पिछले 7 सेशन में निफ्टी में 2000 अंकों से अधिक तेजी आई है. टेक्निकल आधार पर 23500 पर सपोर्ट बना हुआ है और 24050 की रेंज में रेसिसटेंस है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि अंडर लाइंग ट्रेंड पॉजिटिव है. विकली चार्ट पर बुलिश कैंडल दिख रहा है. इमीडिएट आधार पर 23600 पर सपोर्ट है और निफ्टी 24550 की तरफ मूव करेगा.

Read More at www.zeebiz.com