रितेश मौर्य पर कार्रवाई हुई तो सपा सांसद और स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाया सवाल, कहा-तलवार व बंदूकें लहराने वालों पर सरकार क्यों हैं मौन?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सम्राट अशोक की जयंती पर प्रतीक स्वरूप तलवार से केक काटने पर रितेश मौर्य को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। रितेश मौर्य पर हुई इस कार्रवाई पर सपा सांसद नीरज मौर्य और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाते हुए योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, करणी सेना ने तलवार और बंदूकों का खुल्लम-खुल्ला प्रदर्शन किया लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

पढ़ें :- Video Viral : यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का ये है हाल, बुजुर्ग पति को नहीं मिला स्ट्रेचर तो गोद में लेकर बैठा पत्नी को

सपा सांसद ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, आज जौनपुर मुंगराबाद शाहपुर के रितेश मौर्य सभासद से फ़ोन के माध्यम से वार्ता हुई, रितेश मौर्य ने सम्राट अशोक की जयंती पर प्रतीक स्वरूप तलवार से केक काटा, तो पुलिस ने रितेश को गिरफ्तार कर लिया व FIR दर्ज कर ली। जबकि तलवार से केक काटना किसी को बागी क्षति पहुंचाने जैसा कुछ भी नहीं है।

पढ़ें :- सेक्स वर्धक दवा खाकर पत्नी प्रेमी के साथ 3 दिन तक कमरे में रही बंद, फिर जो हुआ वो…

उन्होंने आगे कहा कि, कुछ दिन पूर्व एक संगठन के द्वारा असंख्य तलवार और असलहों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया गया उस पर पर प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। जुर्म एक जैसा, पर सजा सिर्फ OBC मौर्य समाज को क्यों? वार्ता के दौरान रितेश को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी योगी सरकार को घेरा
वहीं, इस मामले पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में न्याय भी भेदभावपूर्ण व अंधा हो गया है जहां पर जाति देखकर न्याय किया जाता है करणी सेना ने तलवार, बल्लम ,भाला, वरछी व बंदूके लहराकर खुल्लम-खुल्ला प्रदर्शन व नंगा नाच किया किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि वह सभी मुख्यमंत्री जी के जाती के यानी ठाकुर बिरादरी के हैं किंतु मुंगराबादशाहपुर जौनपुर में सम्राट अशोक महान की जयंती के अवसर पर प्रतीकात्मक तलवार से केक काटने पर श्री रितेश मौर्या पर एफ.आई.आर दर्ज हो जाती है क्यों कि वह ओबीसी समाज के है। मुख्यमंत्री योगी नाथ जी की यह जातिवादी सोच संविधान व लोकतंत्र विरोधी है जो अत्यंत निंदनीय है।

पढ़ें :- ‘सांसद खेल महाकुंभ-2025’ तैयारियों की मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की समीक्षा, दिया ये निर्देश

Read More at hindi.pardaphash.com