Aaj Ka Rashifal: आज शाम 05:08 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी. आज सुबह 08:21 ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, परिध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा.
चंद्रमा की स्थिति- चन्द्रमा सुबह 08:21 के बाद धनु राशि में रहेंगे.
शुभ मुहूर्त-
सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक
दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक
राहुकाल-सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक (इस दौरान कोई शुभ काम न करें).
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों की आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी. सामान्य और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छी चलेगी, आत्मविश्वास बना रहेगा. बिजनेस प्लानिंग सही दिशा में आगे बढ़ेगी, और बदलाव की कोशिश सफल होगी. पार्टनर के साथ यादगार पल बिताएंगे. फिटनेस के लिए वर्कआउट करें. सामाजिक स्तर पर राजनीतिक बहसों से दूरी बनाना बेहतर रहेगा. कार्यक्षेत्र में काम का दबाव कम रहेगा, सुधार की गुंजाइश है. आईटी प्रोफेशनल्स बिना परिणाम की चिंता किए मेहनत करें. परिवार के साथ घूमने-फिरने की योजना बन सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के ससुराल पक्ष में तनाव हो सकता है. घर के छोटे सदस्यों के व्यवहार में बदलाव चिंता का कारण बन सकता है, उचित कदम उठाएं. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए कठिन परिश्रम जरूरी है. नौकरीपेशा लोग ईमेल पर ध्यान दें, जरूरी मेल मिस हो सकती है. कार्यस्थल पर गॉसिप से दूरी बनाएं, अन्यथा फाइन लग सकता है. पार्टनर के व्यवहार में बदलाव तनाव दे सकता है. सेहत और शब्दों पर नियंत्रण रखें. लापरवाही से व्यापार में नुकसान हो सकता है. मौसम परिवर्तन को देखते हुए स्टॉक को लेकर सतर्क रहें. लाइफ पार्टनर से छोटी बातों पर तनाव हो सकता है, समझदारी दिखाएं.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों की आज जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. परिवार के साथ रिश्तेदारों के घर जाने का प्लान बन सकता है. खिलाड़ियों की पारिवारिक समस्या सुलझने से वे फिर से एक्टिव हो जाएंगे. व्यापार में नई तकनीक के प्रयोग से लाभ मिलेगा. किसी बड़ी अकादमी से जुड़ाव संभव है, मुनाफा बढ़ेगा. लव लाइफ में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. सेहत में सुधार रहेगा, खाली समय का सदुपयोग करें. छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कार्यस्थल की समस्या का समाधान मिलेगा. नौकरी में दिन सामान्य रहेगा. किसी पारिवारिक सदस्य से बहस हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों को मानसिक तनाव हो सकता है. व्यापार में आय बढ़ेगी, डिजिटल मार्केटिंग मददगार साबित होगी. दादा-दादी की सेवा करें, उनका आशीर्वाद उपयोगी रहेगा. सर्दी-ज़ुकाम की समस्या हो सकती है. छात्र दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे. कार्यस्थल पर जिद छोड़कर काम पर ध्यान दें. नौकरीपेशा लोग आत्मविश्वास बनाए रखें. दोस्तों से प्रतिस्पर्धा सकारात्मक हो सकती है. लव पार्टनर को खुश करने में सफल रहेंगे.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों को आज आकस्मिक धन लाभ संभव है. सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सफलता मिलेगी. छात्र गहराई से पढ़ाई में ध्यान देंगे. सीनियर के सामने बेहतर प्रयास से पहचान मिलेगी. प्रमोशन की संभावना है. लव लाइफ में मजबूत बॉन्डिंग रहेगी. साझेदारी व्यापार में कोर्ट केस से राहत मिलेगी. सर्विस नेटवर्क के बढ़ने से व्यापार में प्रगति होगी. खिलाड़ियों को कोच की सलाह माननी चाहिए. पर्सनल ट्रिप का प्लान बन सकता है. छोटे भाई-बहनों की सेहत में सुधार होगा.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वाले मां की सेहत का ख्याल रखें, मां की तबीयत खराब हो सकती है. घर की सजावट पर खर्च बढ़ेगा. बिजनेस में लेन-देन में सतर्क रहें. शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें, वरना वाद-विवाद हो सकता है. प्रतियोगी छात्रों पर दबाव अधिक रहेगा. राजनेताओं को पुराने मामलों से परेशानी हो सकती है. वायरल फीवर या सिरदर्द हो सकता है. काम में देरी होने से आलोचना झेलनी पड़ सकती है. खिलाड़ियों का ट्रैक पर किसी से विवाद हो सकता है. नौकरी में अधूरे काम पर डांट पड़ सकती है. परिवार में झूठे आरोप लग सकते हैं.
तुला राशि (Leo)-
तुला राशि वाले छोटी बहन की संगत पर नजर रखें. व्यापार में आर्थिक स्थिति सुधरेगी. प्रॉपर्टी में अच्छा लाभ होगा. समाज में आपकी सराहना होगी, आत्मविश्वास बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन में पुरानी बातों को न दोहराएं. नौकरीपेशा लोग कार्यक्षेत्र में सफलता पाएंगे. परिवार में अच्छा भोजन और साथ मिलेगा. छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. परीक्षा परिणाम संतोषजनक रह सकते हैं. फिजूलखर्ची पर ध्यान दें. लव लाइफ में माहौल खुशनुमा रहेगा. सामाजिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वाले आर्थिक लेन-देन में सतर्क रहें. खेल से जुड़े जातकों को आगामी प्रतियोगिता से पहले अपनी तंदुरुस्ती सिद्ध करनी होगी. बिजनेस में अपेक्षा से अधिक लाभ मिलने की संभावना है.अपने साझेदार के निर्णयों पर भरोसा रखें. सामाजिक दायरे में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रेम एवं वैवाहिक जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा. उच्च शिक्षा से जुड़े छात्र अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी बाधाओं को दूर करने में सफल होंगे.परिजनों की सहायता से वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा. जॉब करने वालों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन मानसिक शांति वाला रहेगा. खेल के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन सबको प्रभावित करेगा. पिता या बड़े भाई से संवाद में दूरी न आने दें. आपके सुझाव से पारिवारिक मतभेद सुलझ सकते हैं. जॉब में अहंकार के कारण कोई कार्य अधूरा न छोड़ें. खर्चों में वृद्धि चिंता का कारण बन सकती है. लव रिलेशन में साथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें. जंक फूड से दूर रहें. एकाग्रता बनाए रखने हेतु ध्यान व मेडिटेशन करें. बिजनेस में कठिनाईयों का सामना कर व्यवसायिक स्थिति को बेहतर करेंगे. सोशल मीडिया पर व्यापार की उपस्थिति बढ़ाएं.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों को नए संपर्कों से हानि की संभावना. कीमती वस्तुओं की सुरक्षा पर ध्यान दें. बिजनेस में धन प्रबंधन बिगड़ सकता है जिससे विकास में कमी आएगी. लव रिलेशन में जीवनसाथी से छोटी बातों पर बहस से बचें. छात्र अपने नोट्स को व्यवस्थित रखें, अन्यथा परेशानी हो सकती है. वर्कप्लेस पर वरिष्ठों से मतभेद हो सकते हैं. किसी गलत कार्य में नाम आने से परेशानी बढ़ सकती है. पेट दर्द की समस्या हो सकती है. परिवहन संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों की आय में वृद्धि के योग. जीवनसाथी के साथ डिनर की योजना बन सकती है. बिजनेस में आप संकट को अवसर में बदलने में सक्षम रहेंगे. कार्य को प्राथमिकता दें. सोशल लेवल पर अपने व्यवहार में सरलता लाएं. बाहरी यात्राओं के योग बन रहे हैं. विपरीत परिस्थितियों में मौन रहना हितकर रहेगा. परिवार में किसी की सेहत में सुधार से प्रसन्नता मिलेगी. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों को नौकरी में बदलाव से लाभ संभव. आपकी मध्यस्थता से पारिवारिक विवाद शांत होंगे. परोपकार और दान-पुण्य करें. नौकरी के लिए ईमेल/संपर्क मिलने की संभावना. नौकरी करने वाले दिन की शुरुआत योजनाबद्ध करें, सभी कार्य सफल होंगे.सक्रिय रहते हुए कार्यों को अंजाम देंगे. हेल्थ को लेकर सतर्क रहें. किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश की संभावना बढ़ रही है. बदलाव से राजनीतिक कद बढ़ सकता है. साथी के साथ शॉपिंग की योजना संभव. बिजनेस में लाभ, किसी भी शॉर्टकट से बचें, परिश्रम से सफलता मिलेगी.
Read More at www.abplive.com