UP Weather News: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप की वजह से भीषण गर्मी पड़ रही थी, लेकिन आज (18 अप्रैल) से प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग यूपी में अगले तीन दिनों तक बारिश, आंधी और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन ये मौसम किसानों पर कहर बनकर टूट सकता है. इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है. ऐसे में मौसम में आ रहे इस बदलाव से किसानों को नुकसान हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के दोनों संभाग पूर्वी और पश्चिमी में बारिश गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई हैं. रविवार तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से पुरवाई हवाएं चलेंगी और बादल छाने से बारिश होगी.
46 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
यूपी में आज बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में तेज धूल भरी आंधी और बिजली की चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, हापुड़, अमरोहा, सँभल, अलीगढ़, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, ललितपुर, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने लोगों को तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को खराब मौसम में घर में रहने की सलाह दी गई है. खराब मौसम में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. पिछले 24 घंटों में फतेहपुर, बुलंदशहर, झांसी, आगरा और कानपुर जनपद सबसे गर्म रहे. यहां अधिकतम तापमान 39.4 से 41.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
गंगोत्री और यमुनोत्री के बीच घट जाएगी दूरी, अंतिम ब्लास्ट के बाद खुला रास्ता, अब टनल होगी तैयार
Read More at www.abplive.com