म्यांमार और भारत के बाद एक और देश में भूकंप आया है। आज सुबह नॉर्थ चिली में भूकंप लोगों ने महसूस किया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 178 किलोमीटर (110.6 मील) की गहराई में मिला। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में डर क माहौल बना हुआ है। भूकंप के झटके लगते ही वे अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
—विज्ञापन—
Current Version
Apr 18, 2025 07:12
Edited By
Khushbu Goyal
Read More at hindi.news24online.com