Cyclone Warning : पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) और खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में बुधवार को अचानक आई भयानक ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई। क्या आपने कभी सोचा कि 35 मिनट की आंधी और ओले किसी शहर को तहस-नहस कर सकते हैं? गाड़ियों के शीशे चकनाचूर, सोलर पैनल बर्बाद, पेड़ उखड़ गए और कई इलाकों में बाढ़ ने कोहराम मचा दिया। यह कोई साधारण बारिश नहीं थी, बल्कि सीधे तौर पर प्रकृति का गुस्सा था, जो जलवायु परिवर्तन (Climate Change) की चेतावनी दे रहा है। इस्लामाबाद (Islamabad) में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। 35 मिनट तक आसमान से टेनिस बॉल के आकार के ओले बरसते रहे। इसने सब कुछ तहस-नहस कर दिया।
पढ़ें :- जलवायु सम्मेलन में सीएम योगी, बोले- ‘न करें प्रलय की प्रतीक्षा, धरती को अभी से बनाएं हरा भरा’
ओले गोली की तरह बरस रहे थे, यह जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसम की उग्रता है : पूर्व जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर और पूर्व जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान (Pakistan People Party Senator and former Climate Change Minister Sherry Rehman) ने इसे ‘भयानक’ करार दिया। उन्होंने X पर लिखा,कि ‘ओले गोली की तरह बरस रहे थे। यह जलवायु परिवर्तन (Climate Change) की वजह से मौसम की उग्रता है। यह कोई सामान्य घटना नहीं, यह इंसानी हरकतों का नतीजा है, जैसे गंदी ऊर्जा का इस्तेमाल और बढ़ता उत्सर्जन।
INSANE hailstorm In Islamabad in April. Coming down like pellets from the sky.
This is extreme weather volatility driven by #climatechange, where anomalies proliferate. Not a random natural event. And related entirely to human actions like emissions, which are growing because of… pic.twitter.com/PLj4PJIKbv— SenatorSherryRehman (@sherryrehman) April 16, 2025
पढ़ें :- पाकिस्तान में हो रही ISIS के नए आतंकियों की भर्ती, तालिबान ने किया बड़ा खुलासा
ओले गिरने से गाड़ियों और घरों की खिड़कियां टूटीं, सोलर पैनल के शीशे टूट गए, दर्जनों पेड़ उखड़ गए। अचानक हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे सड़कें और घर डूब गए। तारनोल इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित रहा जहां उखड़े पेड़ों ने रास्ते बंद कर दिए। इस बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। डिप्टी कमिश्नर ऑफिस ने कहा, कि हमारी टीमें सड़कों पर हैं, पानी निकासी का काम जारी है। नुकसान का आकलन हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात बहाल किया जा रहा है।
اسلام آباد میں قیامت صغری کے مناظر، شدید اور موٹی ژالہ باری سے ہر طرف تباہی کے مناظر #insane #hailstorm #thunderstorm #islamabad #Pakistan #weather pic.twitter.com/IpoASQFNaz
— عاتکہ جمیعتی🥀🇵🇰 (@dewani_jui) April 16, 2025
पढ़ें :- World Bank पाकिस्तान को देगा 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर का पैकेज, जानें किन क्षेत्रों पर होगा विकास?
गाड़ियां ओले से हुईं बर्बाद
सोशल मीडिया पर कई वीडियो आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि दर्जनों गाड़ियां ओले की मार से बर्बाद हो चुकी हैं। बारिश थमने के बाद लोगों ने अपने घरों और गाड़ियों को देख कर सिर पर हाथ रख लिया। खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में भी बाढ़ ने हालात बिगाड़ दिए हैं। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Provincial Disaster Management Authority) का कहना कि हम लंडीकोटल, मरदान और अन्य जिलों में बाढ़ से निपटने को तैयार हैं। फसलों को हुए नुकसान की अभी कोई पक्की खबर नहीं, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ रही है।
गर्मी और बारिश का अजब खेल
अप्रैल में जहां दक्षिणी पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं इस्लामाबाद में यह बारिश कुछ राहत लेकर आई। लेकिन यह राहत महंगी साबित हुई। पाकिस्तान मौसम विभाग (Pakistan Meteorological Department) ने चेतावनी दी है कि आज से 20 अप्रैल तक इस्लामाबाद, रावलपिंडी (Rawalpindi) और अन्य उत्तरी इलाकों में बारिश, आंधी और तूफान का दौर जारी रहेगा। खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) , बलूचिस्तान, मरी और आसपास के पहाड़ी इलाकों में आग का खतरा बढ़ेगा। मई-जून में अरब सागर में चक्रवात बन सकते हैं, जो तटीय इलाकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com