Infosys March Quarter Result: IT कंपनी इंफोसिस का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 प्रतिशत गिरकर 7038 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 7975 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफे का आंकड़ा 7033 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 7969 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 40925 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 37923 करोड़ रुपये था।
मार्च 2025 तिमाही के दौरान इंफोसिस के खर्च सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़कर 32452 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। एक साल पहले खर्च 30412 करोड़ रुपये के रहे थे। इंफोसिस का कहना है कि उसे मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में रेवेन्यू 0-3% बढ़ने की उम्मीद है। ऑपरेटिंग मार्जिन 20-22% की रेंज में बढ़ सकता है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 21 प्रतिशत रहा। यह अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही से 0.3 प्रतिशत कम और मार्च 2024 तिमाही से 0.9 प्रतिशत ज्यादा है।
डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इससे पहले इसी वित्त वर्ष के लिए 21 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया जा चुका है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, 8 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 20 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
HDFC AMC Q4 results: एचडीएफसी एएमसी का नेट प्रॉफिट 18% बढ़ा, कंपनी ने 70 रुपये डिविडेंड का किया ऐलान
FY25 के वित्तीय नतीजे
पूरे वित्त वर्ष 2025 में इंफोसिस का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 26750 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 26248 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 26713 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 26233 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 162990 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 153670 करोड़ रुपये था।
Infosys शेयर हरे निशान में बंद
17 अप्रैल को बीएसई पर इंफोसिस का शेयर 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 1420.20 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5.89 लाख करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 24 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं केवल 1 महीने में 10 प्रतिशत सस्ता हुआ है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 14.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com