Infosys Dividend: नारायण मूर्ति के पोते को मिलेगा ₹3.3 करोड़ का डिविडेंड, सिर्फ 17 महीने है उम्र – infosys dividend narayana murthy grandson to get 3 crore akshata murthy sudha murthy earnings q4 results

Infosys Dividend: आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार (16 अप्रैल) को मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की भी बात कही है। इसका फायदा न सिर्फ इंफोसिस के आम निवेशकों को लाभ होगा, बल्कि प्रमोटर ग्रुप के सदस्य भी इससे करोड़ों रुपये की कमाई करेंगे।

इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति के 17 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति (Ekagrah Rohan Murty) को डिविडेंड से ₹3.3 करोड़ मिलेंगे। उनके पास इंफोसिस के 15 लाख शेयर हैं, जो कंपनी की 0.04% हिस्सेदारी है। एकाग्रह को यह हिस्सेदारी उनके दादा नारायण मूर्ति ने मार्च 2024 में गिफ्ट के तौर पर दी थी, जब वह सिर्फ चार महीने के थे। उस समय शेयरों का बाजार मूल्य लगभग ₹240 करोड़ था।

प्रमोटर फैमिली को कितना डिविडेंड मिलेगा?

  • एनआर नारायण मूर्ति: ₹33.3 करोड़ डिविडेंड
  • अक्षता मूर्ति (नारायण मूर्ति की बेटी): ₹85.71 करोड़ डिविडेंड
  • सुधा मूर्ति (नारायण मूर्ति की पत्नी):: ₹76 करोड़ डिविडेंड
  • एकाग्र रोहन मूर्ति (नारायण मूर्ति के पोते): ₹3.3 करोड़ डिविडेंड

इंफोसिस के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई 2025 है। इसका मतलब है कि डिविडेंड का लाभ उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट अकाउंट में 30 मई तक इंफोसिस के शेयर रहेंगे। डिविडेंड का भुगतान 30 जून 2025 तक होगा।

इंफोसिस Q4 FY25 रिजल्ट

मार्च 2025 तिमाही में इंफोसिस का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 11.75% घटकर ₹7,033 करोड़ रहा। यह एक साल पहले समान अवधि में ₹7,969 करोड़ था। हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल आय 8% बढ़कर ₹40,925 करोड़ रही, जो पिछली साल की समान अवधि में ₹37,923 करोड़ थी।

कंपनी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर जारी आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय खुदरा निवेशकों की भागीदारी में मजबूती देखने को मिली है। इंफोसिस ने इसे भारत की मजबूत आर्थिक नींव और कॉर्पोरेट गवर्नेंस में पारदर्शिता का नतीजा बताया।

यह भी पढ़ें : Infosys में Q4 में बढ़े 199 एंप्लॉयीज, ​FY26 में 20000 से ज्यादा फ्रेशर्स करेगी हायर

Read More at hindi.moneycontrol.com