Jio Financial Services March Quarter Result: रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 316.11 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 310.63 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़कर 493.24 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2024 तिमाही में यह 418.10 करोड़ रुपये था।
तिमाही के दौरान कंपनी के खर्च 168.66 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 103.12 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 2,042.91 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 1,853.88 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 1612.59 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,604.55 करोड़ रुपये था।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.50 रुपये यानि 50 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं हुई है।
HDFC Life Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 15% बढ़कर ₹475 करोड़, ₹2.10 का फाइनल डिविडेंड घोषित
Jio Financial Services शेयर 2 प्रतिशत चढ़कर बंद
17 अप्रैल को कंपनी का शेयर बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 246.45 रुपये पर बंद हुआ। मार्केट कैप 1.56 लाख करोड़ रुपये है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर साल 2025 में अभी तक लगभग 20 प्रतिशत टूटा है। वहीं एक सप्ताह में 11 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 394.70 रुपये है, जो 23 अप्रैल 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 198.60 रुपये है, जो 3 मार्च 2025 को देखा गया।
Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com