In which Muslim country Facebook is used the most and how many users are there

Facebook Popularity in Muslim Countries: आज के समय में सोशल मीडिया हर किसी की जिदगी का हिस्सा बन चुका है. खासकर फेसबुक तो ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जो दुनिया के कोने-कोने में लोगों को जोड़ रहा है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मुस्लिम देशों में सबसे ज़्यादा फेसबुक का इस्तेमाल कहां होता है? अगर हाल की रिपोर्ट्स और आंकड़ों को देखें, तो सबसे ज़्यादा फेसबुक यूजर वाला मुस्लिम देश है इंडोनेशिया.

इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा फेसबुक चला रहें लोग

डोफाइंडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया में 119.05 मिलियन (यानि करीब 11.9 करोड़) लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. इस देश की लगभग 87% आबादी मुस्लिम है. वहीं इतनी बड़ी संख्या में यूजर्स होने के कारण इंडोनेशिया दुनिया में फेसबुक इस्तेमाल करने वाले देशों में तीसरे स्थान पर है और ‘मुस्लिम देशों में पहले नंबर पर’ आता है. यहां फेसबुक सिर्फ सोशल नेटवर्किंग का जरिया नहीं, बल्कि लोगों के लिए खबरों का स्रोत, परिवार और दोस्तों से जुड़े रहने का माध्यम, और व्यापार व कारोबार को बढ़ाने का एक अहम डिजिटल टूल बन चुका है.

दूसरे मुस्लिम देशों की स्थिति भी जान लीजिए

पाकिस्तान- 47.35 मिलियन यूजर

पाकिस्तान दुनिया के उन टॉप 10 देशों में शामिल है जहां फेसबुक का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. डोफाइंडर की इसी रिपोर्ट के मुताबिक इस देश में लगभग 47.35 मिलियन (यानी करीब 4.7 करोड़) लोग फेसबुक पर एक्टिव हैं. लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सामाजिक जुड़ाव, कारोबार और जानकारी पाने के लिए करते हैं. यहां फेसबुक न केवल एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, बल्कि एक डिजिटल कम्युनिकेशन टूल भी बन चुका है.

बांग्लादेश- 55.6 मिलियन यूजर
मुस्लिम बहुल देशों में शामिल बांग्लादेश में 55.6 मिलियन (5.5 करोड़ से ज्यादा) लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. यहां फेसबुक युवाओं से लेकर व्यवसायियों तक, सभी के लिए जानकारी, संवाद और कनेक्टिविटी का अहम जरिया है. डिजिटल मार्केटिंग और छोटे व्यापारों में भी इसका काफी योगदान है.

मिस्र- 46.25 मिलियन यूजर
मिस्र अरब दुनिया का सबसे बड़ा देश है और यहां भी फेसबुक बेहद पॉपुलर है. 46.25 मिलियन (करीब 4.6 करोड़) लोग इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं. लोग इसका इस्तेमाल अपने विचार रखने, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने और समाचार व जानकारी प्राप्त करने के लिए करते हैं.

तुर्की- 34.25 मिलियन यूजर
तुर्की में फेसबुक के 34.25 मिलियन (3.4 करोड़ से ज्यादा) यूजर हैं. यहां के लोग फेसबुक पर न केवल दोस्तों और परिवार से जुड़े रहते हैं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं. यह देश सोशल मीडिया एक्टिविज़्म के लिए भी जाना जाता है.

अल्जीरिया – 24.90 मिलियन यूजर
अल्जीरिया, जो उत्तरी अफ्रीका का एक प्रमुख मुस्लिम देश है, वहां 24.90 मिलियन (करीब 2.5 करोड़) लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. यहां फेसबुक लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने, जानकारी साझा करने और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

Read More at www.abplive.com