Good Friday 2025: गुड फ्राइडे का दिन ईसा मसीह के बलिदान और मानवता के लिए उनके त्याग की याद दिलाता है. इस दिन प्रभु यीशु ने संसार के पापों के लिए अपने प्राण न्योछावर किए. इसी के साथ यह दिन नई शुरुआत की भी प्रेरणा देता है, क्योंकि गुड फ्राइडे के 2 दिन बाद रविवार को यीशु फिर से जीवित हो गए थे. ठीक इसी तरह बाइबल भी हमें सदियों से उचित मार्ग दिखाती आ रही है, गुड फ्राइडे पर हमें भी बाइबल में बताई बातों से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए. बाइबल की ये बातें हिम्मत देती और सही दिशा दिखाती है. आइये जानते हैं बाइबल के 10 प्रेरणादायक वचनों के बारे में जानेंगे-
बाइबल के वचन हमें विश्वास, धैर्य और शांति के साथ जीवन जीने का तरीका दिखाते हैं. इस लेख में, 10 प्रेरणादायक बाइबल के वचन बताएंगे जो सफलता, आशीर्वाद और आध्यात्मिक विकास के लिए आपके बहुत काम आएगा.
- प्राथमिकता हमेशा परमेश्वर होनी चाहिए:
मत्ती 6:33: बाइबल के वचन का मुख्य संदेश यह है कि जब हम परमेश्वर के राज्य और उसकी धार्मिकता को अपनी प्राथमिकताओं में सबसे पहले रखते हैं, तो परमेश्वर बाकी सब चीज़ों का ध्यान रखता है. - परमेश्वर पर भरोसा नई ऊर्जा देता है:
यशायाह 40:31: यह आयत हमें सिखाता है कि कई बार जब हम थक जाते हैं या जीवन में हार मानने का मन करने लगता है, तो हमें यह समझना चाहिए कि अगर हम परमेश्वर पर भरोसा रखें, तो वह हमें नई ताकत देता है. वह हमें उड़ते हुए पक्षी की तरह उठने और बिना थके आगे बढ़ने की ताकत देता है. - हर चीज़ मसीह की मदद से संभव है:
फिलिप्पियों 4:13: यह आयत हमें दिखाती है कि मसीह के साथ हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं. - परमेश्वर हमेशा हमारे भले के बारे में सोचता है:
यिर्मयाह 29:11: यह आयत हमें याद दिलाती है कि परमेश्वर हमारे लिए अच्छे विचार रखता है और वह हमें बुराई में नहीं पड़ने देगा. - हर अनुभव हमारे अच्छे के लिए होता है:
रोमियों 8:28: यह श्लोक हमें आश्वस्त करता है कि जब हम परमेश्वर से प्रेम करते हैं, तो हमारे जीवन की प्रत्येक घटना, चाहे वह अच्छी हो या बुरी. अंततः हमारे भले के लिए ही होगी. - शांति पाने का रास्ता:
मत्ती 11:28-30: इस बाइबल के वचन में प्रभु यीशु मसिह हमें बुला रहे हैं और हमसे बोल रहे है कि अपना दुख परेशानियों और बोझों को मेरे पास लेकर आ जाओ और मैं उनसे तुम्हें शांति प्रदान करूंगा. - परमेश्वर तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता:
यूहन्ना 14:6: बाइबल का यह आयत हमें यीशु मसीह के ज़रिए यह बताती है कि यीशु मसीह ही परमेश्वर तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है. - हर परीक्षा सहने की शक्ति मिलती है:
1 कुरिन्थियों 10:13: बाइबल का यह आयत हमें सिखाता है कि हमारे जीवन में आने वाली हर एक परीक्षा मुसीबत और कठिनाई हमारे लिए असाधारण नहीं होती है. - अपने सोचने के तरीके को बदलें:
रोमियों 12:2: इस बाइबल के वचन का संदेश यह है कि हमें अपनी ज़िंदगी को दुनिया के तरीके से नहीं, बल्कि परमेश्वर के मार्गदर्शन के अनुसार जीना चाहिए. - एक नई शुरुआत:
2 कुरिन्थियों 5:17: यह वचन हमें बताता है कि जब हम यीशु मसीह पर विश्वास करते हैं, तो हमारा जीवन पूरी तरह से बदल जाता है.
बाइबल के 10 प्रेरणादायक वचन को अगर आप अपने जीवन में लागू करेंगे तो न केवल आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनेंगे, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी मज़बूत बनेंगे. परमेश्वर के वचन हमें दिशा, शक्ति और शांति देते हैं. बाइबल में बताई इन बातों को जीवन में लागू करने पर हम परमेश्वर को अपने करीब महसूस करने लगे हैं, जीवन को एक नई दिशा और उद्देश्य मिलता है.
ये भी पढ़ें: क्या 2000 साल पुराना रहस्य अब सामने आने वाला है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com