यूपी में दिल्ली वाले करते हैं आधा काम, मुख्यमंत्री जी से सबकुछ दिन लिया गया है वो अपना डीजीपी नहीं बना सकते: अखिलेश यादव

भुवनेश्वर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भुवनेश्वर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एक नया नारा दिया पीडीए का, वह इसलिए दिया कि एक छतरी में एक साथ सबको कैसे लाया जाए, एक साथ समाज के सभी लोग आकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ सके। हमें उम्मीद है आने वाले समय में ओडिशा में भी समाजवादी पार्टी बनेगी।

पढ़ें :- सपा दलित वोटों के स्वार्थ की खातिर जा सकती है किसी भी हद तक, अपने नेताओं को आगे करके करवा रही है विवादित बयानबाजी : मायावती

उन्होंने कहा कि, जो काम हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में किया वह काम दूसरे प्रदेशों ने भी अपनाया, चाहे वह बच्चों के लिए लैपटॉप हो, महिलाओं को प्रतिमाह 500 रुपए देना हो, किसानों के लिए मंडी बनाना, फ्री बिजली देना हो। बीजेपी लोगों से छीनना जानती है। अभी इस वक्फ बिल को लेकर आए हैं, ये जमीन छीनना चाहते हैं, यह कुछ देना नहीं चाहते।

साथ ही कहा, यूपी में आधा काम दिल्ली वाले करते हैं, थोड़ा बहुत बचा काम यूपी वाले करते हैं। मुख्यमंत्री जी से सब कुछ छीन लिया गया है, वह अपना डीजीपी नहीं बना सकते। भाजपा वाले धार्मिक सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि उन्हें सत्ता पाना है। हमारे मुख्यमंत्री जी जो उतर प्रदेश के हैं, इतने बड़े योगी हैं, इतने वस्त्र पहनते हैं साधु संतो वाले पर हमें नहीं लगता कभी जगन्नाथ जी के दर्शन करने आए होंगे।

 

Read More at hindi.pardaphash.com