कहीं कड़वा न निकल जाए खीरा, खरीदने से पहले इस तरह से कर सकते हैं पहचान

अच्छे खीरे की पहचान कैसे करें?
Image Source : FREEPIK
अच्छे खीरे की पहचान कैसे करें?

खीरे में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। लेकिन अगर आपने खीरा खरीदते समय कुछ बातों पर गौर नहीं किया, तो आप कड़वे खीरे पर अपने पैसे बर्बाद कर देंगे। आइए कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जानते हैं, जिनकी मदद से आप मीठे और अच्छी क्वालिटी के खीरे की आसानी से पहचान कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात

बताया जाता है कि देसी खीरा मीठा होता है लेकिन हाइब्रिड खीरा कड़वा हो सकता है। यानी अगर आप अच्छी क्वालिटी का खीरा खरीदना चाहते हैं तो आपको देसी खीरा ही खरीदना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो खीरा हरेपन पर हो और बीच से पीले रंग का हो, उसकी क्वालिटी अच्छी निकल सकती है। आपको दानेदार छिलके वाले खीरे को खरीदने की कोशिश करनी चाहिए।

शेप पर ध्यान देना चाहिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खीरे की शेप को देखकर भी उसकी मिठास या फिर कड़वाहट के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। ज्यादा बड़े या फिर ज्यादा छोटे साइज के खीरे कड़वे निकल सकते हैं, इसलिए आपको मीडियम साइज्ड खीरा खरीदना चाहिए।

सफेद धारी वाला खीरा न खरीदें

अगर आपको खीरे पर सफेद रंग की धारियां नजर आ रही हैं, तो आपको इस तरह के खीरे को नहीं खरीदना चाहिए। अगर आप कड़वे खीरे के ऊपर अपने पैसे और अपना टेस्ट बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, तो आपको इस तरह की टिप्स को जरूर फॉलो करके देखना चाहिए। 

अगली बार आप जब भी खीरा खरीदने के लिए जाएं, तो इन तरीकों को जरूर आजमाएं और मीठा खीरा खरीदें। गर्मियों के मौसम में खीरे का सेवन करने से आप सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर भगा सकते हैं। कुल मिलाकर खीरा आपकी ओवरऑल हेल्थ को सुधारने में मददगार साबित हो सकता है।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in