Akshaya Tritiya 2025 never do these mistake laxmi get angry money loss

अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ और मां लक्ष्मी से संबंधित माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए नहीं तो मां लक्ष्मी घर की चौखट तक आकर लौट जाती हैं. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर किन खास नियमों का ध्यान रखें. जानें क्या न करें.

अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये काम

न करें ये काम – अक्षय तृतीया किसी भी तरह के गलत कार्य न करें जैसे चोरी, झूठ, या जुआ आदि इन कामों को करने से घर से बरकत चली जाती है और जीवन में लंबे समय तक बुरे परिणाम भगतने पड़ सकते हैं. कलह क्लेश से बिलकुल बचना चाहिए. इस दिन बड़े बुजुर्गों के अपमान से माता लक्ष्मी रूष्ट हो सकती है.

सफाई किस समय करें – अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी शाम के बाद झाड़ू न लगाएं. झाड़ू में देवी मां लक्ष्मी का वास माना गया है. शाम के बाद घर में झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है. ध्यान रहें इस दिन घर में गंदगी न करें.जिस घर में गंदगी रहती है वहां धन की देवी मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं. इस दिन साफ-सफाई न करने से घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य का आगमन हो सकता है. सुबह के बाद सूर्यास्त से पहले ही सफाई कर लें. शाम को घर की चौखट पर बैठना भी नहीं चाहिए. 

अन्न-जल – अक्षय तृतीया पर आपके घर के दरवाजे पर कोई जरुरतमंद, भिखारी या पशु-पक्षी आए तो उन्हें बिना अन्न-जल दिए जाने न दें. ऐसा करने पर कमाए हुए पुण्य का फल नहीं मिलता. माता लक्ष्मी आपसे रूठ जाती है और दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ता.

उधारी पड़ेगी भारी – अक्षय तृतीया के दिन आपको किसी से उधार मांगकर खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से समृद्धि नहीं दरिद्रता आती है. इस दिन अपनी क्षमता अनुसार दान दें. अक्षय तृतीया पर किसी जरूरतमंद की मदद जरूर करनी चाहिए.

Parshuram Jayanti 2025: आखिर भगवान परशुराम ने क्यों और किसके कहने पर की थी अपनी मां की हत्या?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com