पावर इक्विपमेंट कंपनियों के शेयरों के लिए आने वाले हैं अच्छे दिन – power equipment companies stocks may surge as demand for these equipment is growing

प्राइवेट सेक्टर के पूंजीगत खर्च बढ़ाने और डेटा सेंटर्स की कैपिसिटी बढ़ने से एनर्जी की डिमांड बढ़ी है। उधर, कमर्शियल और रेजिडेंशियल इस्तेमाल बढ़ने से भी बिजली की मांग में उछाल आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन सालों में इंडिया में बिजली की मांग सालाना 6.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी। यह 2015-2024 के बीच 5 फीसदी की एवरेज ग्रोथ से ज्यादा है। बिजली की इस बढ़ती मांग और पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को अपग्रेड करने की जरूरत को देखते हुए सरकार ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स पर 2030 तक 3.4 लाख करोड़ (ट्रिलियन) रुपये खर्च करने जा रही है।

ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स पर पूंजीगत खर्च बढ़ने से पावर इक्विपमेंट्स की मांग बढ़ेगी। पावर इक्विपमेंट्स में ट्रांसफॉरमर्स, स्टैटकॉम्स, सर्किट ब्रेकर्स और स्विचगियर्स आदि शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities की रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया है। इससे पावर सेक्टर के लिए इक्विपमेंट्स बनाने वाली कैपिटल गुड्स कंपनियों को नए ऑर्डर मिलेंगे। ऐसी कंपनियों में Power Grid, Adani Energy और KEC International शामिल हैं।

इन कंपनियों की ऑर्डर बुक देखने से अगले 12-18 महीनों में उनके रेवेन्यू की तस्वीर साफ हो जाती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में इकोनॉमी की तेज ग्रोथ को देखते हुए इन कंपनियों की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी बनी रह सकती है। Power Grid Corporation का शेयर 17 अप्रैल को 0.88 फीसदी चढ़कर 308.45 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इस स्टॉक ने 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। अदाणी एनर्जी का शेयर 17 अप्रैल को 1.99 फीसदी चढ़कर 913 रुपये पर बंद हुआ। यह स्टॉक बीते एक साल में 12 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

Read More at hindi.moneycontrol.com