Amanatullah Khan on Supreme Court hearing challenging Waqf Amendment Act I am thankful

वक्फ कानून को लेकर गुरुवार (17 अप्रैल) को देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि अभी वक्फ बोर्ड या काउंसिल में नई नियुक्ति न हो. इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत ने कहा कि वक्फ घोषित संपत्तियां और रजिस्टर्ड संपत्तियां को पहले की तरह बने रहने दिए जाएं. इस पर अब आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमानतुल्लाह खान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने जो कहा कि उससे इस कानून का विरोध करने वाले खुश हो जाएंगे!

मैं सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रगुजार- अमानतुल्लाह खान

अमानतुल्लाह खान ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं. सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों का, तमाम वकीलों का जिन्होंने धर्म से ऊपर उठकर हमारे लिए खड़े हुए और मेहनत की. इस मुल्क को बचाने का साथ दिया. आज हम इस फैसले से पूरी तरह मुतमइन (संतुष्ट) हैं. जिस तरह से आज केंद्र सरकार ने आकर कहा कि हम किसी तरह का कोई नया रिस्ट्रीक्शन नहीं करेंगे. कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, जो प्रॉपर्टी वक्फ बाइ यूज इस्तेमाल होती आई हैं वो रहेंगी. मस्जिद, दरगाहें और कब्रिस्तान तमाम ऐसे ही रहेंगे. वक्फ के जो मेंबर हैं, उसके तहत भी वो किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करेंगे. किसी तरह का अपॉइनमेंट नहीं करेंगे.” 

डीएम सबसे ऊपर कैसे हो सकता है- आप विधायक

सरकार की तरफ से सात दिनों का समय मांगा गया है, इस पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, “सात दिनों में वो जवाब दाखिल करेंगे. उसके बाद पांच दिन हम लोगों को दिया गया है.” डीएम की भूमिका पर उन्होंने कहा, “डीएम सबसे ऊपर कैसे हो सकता है. वो तो हटना ही हटना है. 100 फीसदी है कि वो हटेगा. जो वक्फ बोर्ड था, जैसे था वैसे ही रहेगा.”

‘हम जैसा चाहते थे वैसा ही हुआ’

आप विधायक ने कहा, “जैसा हम चाहते थे वैसा ही हुआ है. मैं वक्फ से जुड़ा रहा हूं, चेयरमैन रहा हूं, तो मुझे इसकी तमाम बारीकियां मालूम हैं. कहां से कमजोर किया जा सकता है, इसलिए हम इस फैसले से पूरी तरह मुतमइन हैं.” बता दें कि इस मामले में अगली सुनवाई 5 मई को होगी.

Read More at www.abplive.com