कोर्ट में सरेंडर के बाद बोले RJD विधायक रीतलाल यादव, ‘मेरी हत्या की रची जा रही साजिश, डरुंगा नहीं… चुनाव जरूर लड़ूंगा’

Ritlal Yadav Surrendered: रंगदारी मांगने और धमकी के मामले में आरोपी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार को दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दानापुर से विधायक रीतलाल के अलावा, तीन अन्य आरोपियों ने भी सरेंडर किया है। जिसके बाद कोर्ट ने रीतलाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले रीतलाल यादव ने दावा किया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं है और चुनाव हर हाल में लड़ेंगे।

पढ़ें :- बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार बेलगाम, मुख्यमंत्री हैं अचेत अवस्था में…तेजस्वी यादव ने बोला बड़ा हमला

दरअसल, आरजेडी विधायक रीतलाल के खिलाफ बिल्डर ने रंगदारी मांगे जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद विधायक ने कोर्ट में सरेंडर किया है। इस दौरान उनके साथ कोर्ट में बड़ी संख्या समर्थक मौजूद थे। रीतलाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। उनके विरोधियों को हत्या के लिए एके-47 उपलब्ध कराई गई, साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया। चुनाव को लेकर ये सब किया गया। वह डरने वाले नहीं हैं। चुनाव हर हाल में लड़ेंगे। बेल के लिए बाद में याचिका दायर करेंगे। जेल से कोर्ट आने जाने के दौरान उनकी हत्या हो सकती है।

इससे पहले 11 अप्रैल को बिहार पुलिस ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में रीतलाल यादव को 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस को रीतलाल यादव के घर से 10 लाख कैश, ब्लैंक चेक और पेन ड्राइव जैसी चीजें मिली थीं। लेकिन, रीतलाल घर पर नहीं मिले। पुलिस की कार्रवाई के बाद विधायक की पत्नी ने आरोप लगाए थे कि पुलिस एनकाउंटर करने के इरादे से आई थी।

दानापुर से विधायक रीतलाल यादव ने सोशल मीडिया पर कहा था कि असली मकसद तो एके-47 जैसे हथियार रखकर उन्हें फंसाना था। मौजूदा विधायक के इस तरह फरार होने से बवाल मच गया था। वहीं, अब रीतलाल ने कोर्ट में सरेंडर कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पढ़ें :- ‘इफ्तार देकर ठगने वाले…’ वक्फ बिल के समर्थन पर सीएम नीतीश कुमार को RJD ने पोस्टर लगाकर घेरा

Read More at hindi.pardaphash.com