Gold Price Today: सोने की धुआंधार तेजी जारी है. सोना घरेलू वायदा बाजार में 96,000 रुपये के करीब पहुंच गया है और इस तरह 1 लाख रुपये के भाव से बस थोड़ा ही दूर है. और जिस तरीके से ग्लोबल बाजारों से संकेत आ रहे हैं, हो सकता है कि आने वाले हफ्तों में हमें ये भाव भी देखने को मिले. फिलहाल, ग्लोबल बाजारों में उछाल के चलते सोने में लगातार रिकॉर्ड तेजी जारी है. गुरुवार (17 अप्रैल) को MCX पर गोल्ड ने 95,894 का नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में COMEX पर पहली बार $3371 के स्तर को छुआ है. 1 महीने में सोने में 8% से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है. वहीं, 3 महीने में सोना 21% से ज्यादा महंगा हुआ है.
आज सुबह 10 बजे के आसपास MCX पर अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट का गोल्ड 139 रुपये की तेजी के साथ 95800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 95,661 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 950 रुपये गिरकर 95,300 रुपये के भाव पर चल रही थी, जोकि कल 96,250 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.
सोने में तेजी के कारण
1)US ने चीन पर 245% का टैरिफ लगाया
2) ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से बाजार में घबराहट
3) US में सेमीकंडक्टर और फार्मा इंपोर्ट की जांच
4) सोने की सुरक्षित मांग में बड़ा उछाल
5) सेंट्रल बैंक की सोने में खरीदारी बढ़ी
दिल्ली में क्या हैं सोने-चांदी के भाव?
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ने के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,650 रुपये चढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. सोने की कीमतों में 11 अप्रैल के बाद यह सबसे अधिक एक दिन की तेजी है. तब स्थानीय बाजारों में सोने की हाजिर कीमतों में 6,250 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी – जो अबतक की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है.
इस साल अबतक सोने की कीमतों में 18,710 रुपये या 23.56 प्रतिशत की तेजी आई है. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,650 रुपये उछलकर 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि पिछले दिन इसका भाव 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतें भी 1,900 रुपये उछलकर 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. मंगलवार को चांदी 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Read More at www.zeebiz.com