Gurugram huge fire broke out in a slum day 80 huts turned to ashes cylinder blast

Gurugram Fire News: गर्मियों के दिन शुरू होते ही कई जगहों से आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार (16 अप्रैल) की दोपहर एक भयावह मंजर देखा गया. आईएमटी मानेसर के सेक्टर-2 स्थित एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 80 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं.

गैस सिलेंडरों के विस्फोट से फैली आग- दमकल विभाग 
हालांकि आग लगने के कारणों का पता तो नहीं लगा, लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग दोपहर करीब 3 बजे एक झुग्गी में खाना बनाते समय लगी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. बस्ती में रखे छोटे-बड़े गैस सिलेंडरों के विस्फोट ने हालात और भी बिगाड़ दिए, जिससे चारों ओर धुएं का गुबार छा गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

शुरुआत में IMT-मानेसर दमकल केंद्र से 4 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए एक घंटे के भीतर 10 से अधिक दमकल गाड़ियां और 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मियों को जुटाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

कोई मानव हताहत नहीं, 2 कुत्तों की जान गई- दमकलकर्मी
दमकलकर्मी ललित कुमार ने जानकारी दी, “गनीमत रही कि इस हादसे में कोई मानव हताहत नहीं हुआ है, लेकिन झुग्गियों में रखा लोगों का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस आग में 2 कुत्तों की भी जान चली गई.”

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, कई लोग अपनी बची-खुची चीजों को तलाशते दिखे, तो कुछ सिर्फ राख के ढेर को निहारते रह गए. अब तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में सिलेंडर विस्फोट प्रमुख वजह मानी जा रही है.

प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं. पीड़ितों के लिए अस्थायी आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है. बस्ती तो राख हो गई, पर सवाल अब भी धधक रहे हैं.

Read More at www.abplive.com