Sshura Khan pregnancy: सलमान खान के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि अरबाज खान पिता बनने वाले हैं. हालांकि परिवार के किसी भी सदस्य ने इस खबर पर मुहर नहीं लगाई थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर अरबाज खान और शूरा खान (Sshura Khan) के एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है.
पढ़ें :- Tanisha Mukherjee की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखा सब कुछ, देख भड़के लोग- इज्जत का ख्याल…
इस वीडियो में शूरा खान और अरबाज खान मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में अरबाज खान हाथ में एक फाइल थामे दिख रहे हैं. वहीं शूरा खान व्हाइट शर्ट में नजर आ रही हैं. वीडियो में शूरा खान का पेट बाहर दिख रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
एक रिपोर्ट की मानें तो शूरा खान और अरबाज खान जल्द ही अपने पहले बच्चे के माता पिता बनने वाले हैं. यही वजह है जो लोगों ने शूरा खान और अरबाज खान को अभी से माता पिता बनने की बधाई देनी शुरू कर दी है. हालांकि अब भी शूरा खान या अरबाज खान की तरफ से इस खबर को लेकर किसी तरह का कंफर्मेशन नहीं आया है. ऐसे में कुछ लोग एनाउमसमेंट होने का भी इंतजार कर रहे हैं.
लोग बोल रहे हैं कि क्लीनिक जाने का केवल ये मतलब नहीं निकाला जा सकता कि शूरा खान मां बनने वाली हैं. डॉक्टर के पास जाने के और भी कई बहाने हो सकते हैं. इस बारे में बात करते हुए एक यूजर ने लिखा, क्या लोग मैटरनिटी क्लीनिक केवल प्रेग्नेंसी में ही जाते हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ये मीडिया के लोगों को कैसे पता चल गया कि शूरा खान और अरबाज खान कितने बजे और कब डॉक्टर से पास जाने वाले हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया पर ये भी याद दिला रहे हैं कि शूरा खान की पहले स ही एक बेटी है.
पढ़ें :- Javed Akhtar: नामदेव समष्टि पुरस्कार से जावेद अख्तर को किया जायेगा सम्मानित
Read More at hindi.pardaphash.com