“ये स्कोर बन सकता था अगर” संजू सैमसन ने बताया कब और कैसे रनचेज में पिछड़ी राजस्थान, सुपर ओवर पर भी दिया बयान

16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 32वां मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम ने की। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद अक्षर पटेल एंड कंपनी ने 20 ओवर में 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान निर्धारित ओवरों में 188 रन ही बना सकी और फिर मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकाला गया। इस दौरान आरआर द्वारा दिए गए 12 रनों के लक्ष्य को डीसी ने महज चार गेंदों में हासिल कर लिया। ऐसे में चलिए जानते हैं कि टीम की हार पर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने क्या कहा?

संजू सैमसन ने अपनी चोट पर दिया अपडेट 

sanju samson

DC vs RR मैच के दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। ऐसे में अपनी फिटनेस पर अपडेट देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी चोट अब सही है, लेकिन वह पावरप्ले में बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया,

“अभी मेरी चोट ठीक है। लेकिन मैं वापस आकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार नहीं था। हम कल इसका निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि हम से कहां गलती हुई। मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। ऐसे भी कई मौके आए जब दिल्ली के बल्लेबाजों ने हम पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन मैं अपने सभी गेंदबाजों और फील्डर्स को श्रेय देना चाहूंगा।”

टीम की हार पर दिया बयान 

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बात को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान रॉयल्स की हार पर बात की और कहा कि मिचेल स्टार्क की कातिलाना गेंदबाजी के चलते टीम यह मैच नहीं जीत पाई। आरआर के कप्तान ने दावा किया कि, 

“पावरप्ले में जिस तरह से हमने पारी का आगाज किया उससे मुझे लगा कि हम टारगेट को आसानी से चेज़ कर लेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ। हम सभी ने देखा कि स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की। इसलिए मैं उन्हें इसका क्रेडिट देना चाहूंगा। मुझे लगता है कि उन्होंने 20वें ओवर में ही अपनी टीम के लिए मैच जीत लिया। [सुपर ओवर] योजना कड़ी मेहनत करने की थी। हमें पता था कि दिल्ली कैपिटल्स हम पर दबाव बनाना चाहेगी, इसलिए हमें उनसे कई अधिक मेहनत करनी पड़ी।”

संदीप शर्मा की गेंदबाजी को लेकर कही ये बात 

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 20वें ओवर में संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी महंगे साबित हुए। इस दौरान उन्होंने चार वाइड और एक नो बॉल डालते हुए 19 रन खर्च किए, जिसकी बदौलत डीसी 188 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। संदीप शर्मा के इस प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि, 

“[संदीप के बारे में] मुझे लगता है कि वह पिछले कुछ वर्षों से टीम के लिए सबसे कठिन ओवर गेंदबाजी कर रहा है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास उसके जैसा कोई गेंदबाज है। जिस तरह से जोफ्रा ने उसका समर्थन किया और सभी ने उसके इर्द-गिर्द खेला, वो बेहतरीन था। लेकिन अंत में स्टार्क ने हमसे मैच छीन लिया। आज की जीत ड्रेसिंग रूम में कुछ सकारात्मकता पैदा कर सकती थी।”

यह भी पढ़ें: “अक्षर से सीख राहुल”, अक्षर पटेल की ताबड़तोड़ पारी देख फैंस ने किया केएल को ट्रोल, दे डाली ये खास नसीहत

यह भी पढ़ें: DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर, राजस्थान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखिए प्लेइंग-XI

Read More at hindi.cricketaddictor.com