मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीत बनीं एक्ट्रेस, अक्षय कुमार संग किया काम, लेकिन महाफ्लॉप रहा करियर

arti chhabariya
Image Source : INSTAGRAM
आरती छाबड़िया

इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां सालों तक पर्दे पर राज करती हैं और फिर अचानक लाइमलाइट से गायब हो जाती हैं। आज हम एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं जिसने अपनी खूबसूरती से दर्शकों को दीवाना कर दिया था। साथ ही कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बाद में फिल्मी दुनिया से गायब हो गई। हालांकि एक्ट्रेस  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी जिंदगी के खास पलों के साथ-साथ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, वह आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं।

21 नवंबर 1982 को मुंबई में जन्मी आरती छाबड़िया ने 1999 में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब जीतने के बाद मनोरंजन जगत में अपना सफर शुरू किया था। लेकिन बाद में उन्हें काम मिलना कम हो गया और इंडस्ट्री में कम ही नजर आईं। आरती ने 2001 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और इंडस्ट्री में अपने 12 साल के कार्यकाल के दौरान 20 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया। अक्षय कुमार के साथ अभिनय करने से लेकर गोविंदा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने तक, उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। हम किसी और की नहीं बल्कि आरती छाबड़िया की बात कर रहे हैं।

अक्षय कुमार के साथ शेयर की स्क्रीन

आरती छाबड़िया ने 2001 में ‘लज्जा’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की और उनकी आखिरी फिल्म ‘व्याह 70 केएम’ थी जो 2013 में रिलीज हुई थी। अपने 12 साल के करियर में उन्होंने आवारा पागल दीवाना, शूटआउट एट लोखंडवाला और हे बेबी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार समेत तमाम बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की है। हालांकि उनकी असली प्रसिद्धि सिर्फ फिल्मों से नहीं आई बल्कि विज्ञापनों में उनके काम ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। आरती सैकड़ों विज्ञापनों के ज़रिए एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं, जिसमें उन्होंने टॉप ब्रैंड्स का विज्ञापन किया। बड़े सितारों के साथ काम करने और सफलता पाने के बावजूद आरती धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं। अपने 12 साल के करियर के दौरान आरती छाबड़िया ने 300 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया, जिसमें उन्होंने आइसक्रीम से लेकर फेस वॉश और टूथपेस्ट तक हर चीज का विज्ञापन किया। वह कई म्यूज़िक एल्बम में भी नजर आईं। 

पंजाबी फिल्म में भी किया काम

2013 में आई पंजाबी फिल्म व्याह 70 KM के बाद, उन्होंने फिल्मों और विज्ञापनों दोनों से ब्रेक ले लिया। हालांकि उन्होंने 2022 में सलमान ख़ान के साथ एक विज्ञापन में नजर आकर कुछ समय के लिए वापसी की। 2018 में आरती ने ऑस्ट्रेलिया के टैक्स कंसल्टेंट विशारद बीडेसी से शादी की और तब से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं। वह अब अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। हालांकि आरती छाबड़िया ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इस साल 41 साल की उम्र में वह मां बनीं। 4 मार्च को उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने युवान रखा।

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in