
आईकू Z10 स्मार्टफोन
iQOO Z10 की कीमत में लॉन्च के महज कुछ दिन बाद ही भारी कटौती की गई है। आईकू का यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। अमेजन पर चल रहे सेल में यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 7,300mAh की दमदार बैटरी, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है।
हुआ बड़ा प्राइस कट
iQOO Z10 भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह फोन 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसकी खरीद पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर्स मिलेगा।
iQOO Z10 के फीचर्स
iQOO के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 का स्टोरेज मिलेगा। फोन की रैम को 24GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए iQOO के इस फोन में Wi-Fi Direct, Bluetooth 5.2, GPS, USB Type C जैसे फीचर्स दिए गए हैं। iQOO Z10 में 7,300mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आदि दिए गए हैं। फोन IP65 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है। कंपनी दो साल तक सॉफ्टवेयर और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा करती है।
यह भी पढ़ें – अब फ्लाइट में भी मिलेगी फ्री Wi-Fi इंटरनेट, इस एयरलाइंस कंपनी का बड़ा ऐलान
Read More at www.indiatv.in