Premium Smartphones: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. एक तरह ऐसे लोग हैं जिन्हें कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले फोन्स पसंद आते हैं. वहीं, एक ऐसा वर्ग भी है जो प्रीमियम फोन्स को ज्यादा वरियता देता है. ऐसे में अगर आप भी कोई प्रीमियम फोन की तलाश में हैं तो आज हम आपको 55 हजार रुपये की रेंज में आने वाले कुछ मॉडल्स के बारे में बताते हैं. इनमें वनप्लस से लेकर सैमसंग तक के मॉडल्स शामिल हैं.
Samsung Galaxy A56 5G
सैमसंग का ये एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता है. इस फोन में 8GB RAM के साथ आपको 256GB स्टोरेज भी मिल जाता है. इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus+, IP67 रेटेड वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, और नया 4nm Exynos 1580 चिपसेट मिलता है. इसके साथ 15% बड़ा वेपर चैंबर, Circle to Search फीचर, म्यूजिक व इमेज सर्च, और स्मार्ट एडिटिंग जैसे ‘बेस्ट फेस’, ‘ऑटो ट्रिम’, ‘इंस्टेंट स्लो-मो’ जैसे AI फीचर्स भी दिए गए हैं. इस फोन की कीमत फिलहाल 41999 रुपये है.
iPhone 16e (128GB)
इस iPhone में A18 चिप, 48MP फ्यूजन कैमरा, और 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है. वीडियो प्लेबैक 26 घंटे तक चलता है, लेकिन यह फोन 55,000 के बजट से थोड़ा महंगा है. इस फोन की कीमत 56,790 रुपये है. हालांकि आप इसे कई डिस्काउंट ऑफर्स के तहत सस्ते में भी खरीद सकते हैं. यह कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल माना जाता है.
Samsung Galaxy S23 5G
सैमसंग का ये फ्लैगशिप फोन माना जाता है. इस फोन में आपको 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज का विकल्प मिल जाता है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 50MP+12MP+10MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो शानदार फोटोग्राफी का अनुभव देता है. इस फोन की कीमत 54,900 रुपये है.
Tecno Phantom V Flip 2
यह फोन 4720mAh बैटरी और 70W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इसमें डुअल 50MP कैमरा, 6.9 इंच की 120Hz AMOLED मेन स्क्रीन और 3.64 इंच की कवर स्क्रीन है. इसके साथ एडवांस AI फीचर्स भी मिलते हैं. इस फोन की कीमत 54,999 रुपये है. बता दें कि यह एक मुड़ने वाला स्मार्टफोन है जिसमें कई एडवांस फीचर्स मौजूद हैं.
OnePlus 13R
ये फोन कंपनी का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसमें आपको 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल जाता है. इसके अलावा इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया हुआ है जो 98% तेज AI परफॉर्मेंस और 30% तेज CPU देता है. पावर के लिए इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसमें 50MP OIS कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा (2x ऑप्टिकल/4x लॉसलेस जूम) और 112° अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. इस फोन की कीमत 42,999 हजार रुपये है.
यह भी पढ़ें:
शादीशुदा लेकिन दिल है आवारा! डेटिंग ऐप्स पर क्यों धड़ल्ले से एक्टिव हैं Married Men? सामने आई हैरान करने वाली वजह
Read More at www.abplive.com