लखनऊ। ईडी विभाग को समाप्त किए जाने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, ईडी कोई परचून की दुकान तो है नहीं, उस पर 140 करोड़ लोगों का भरोसा है। दरअसल, विपक्षी दल के नेताओं की तरफ से ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाया जा रहा है।
पढ़ें :- ED के बीच में N लगाकर उसको END कर देना चाहिए…विपक्षी दल के नेताओं पर कार्रवाई के बीच बोले अखिलेश यादव
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, राहुल गांधी पर जब कोई आंच आती है तो उनके दरबारी नंबर वन अखिलेश यादव सबसे पहले आपा खो बैठते हैं। उनको समझना चाहिए कि ईडी कोई परचून की दुकान तो है नहीं। उस पर 140 करोड़ लोगों का भरोसा है, सिवाय उनका जिनके हाथ भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं।
श्री राहुल गांधी पर जब कोई आंच आती है तो उनके दरबारी नंबर वन श्री अखिलेश यादव सबसे पहले आपा खो बैठते हैं। उनको समझना चाहिए कि ईडी कोई परचून की दुकान तो है नहीं। उस पर 140 करोड़ लोगों का भरोसा है, सिवाय उनका जिनके हाथ भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 16, 2025
पढ़ें :- National Herald Case : प्रमोद तिवारी, बोले-ईडी की चार्जशीट, मोदी सरकार की बौखलाहट ही नहीं, उनका मानसिक और नैतिक दिवालियापन भी दिखाता है
दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा कि, विपक्ष के ख़िलाफ़ ED की Negativity को देखते हुए ED के बीच में N लगाकर उसको END कर देना चाहिए। दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर शिकंजा कसते हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपपत्र दायर किया है। ईडी ने दोनों नेताओं को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया है। आरोपपत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा, सुमन दुबे समेत कई नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com