
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने लगातार चार मैच जीते हैं. लेकिन टीम के ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

दिल्ली के लिए मैकगर्क ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले हैं और इस दौरान वे सिर्फ 55 रन ही बना सके हैं.

मैकगर्क आईपीएल 2025 के 32वें मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके. वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हो गए.

मैकगर्क की वजह से दिल्ली को चूना लग गया है. दिल्ली ने उन्हें 9 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैकगर्क के लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं रहा है. वे मुंबई और चेन्नई के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए थे. आरसीबी के खिलाफ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे.

बता दें कि दिल्ली ने आईपीएल 2025 में लगातार चार मैच जीते. हालांकि इसके बाद एक मैच में हार का सामना करना पड़ा.
Published at : 16 Apr 2025 08:30 PM (IST)
आईपीएल फोटो गैलरी
आईपीएल वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com