Gold ETF: MCX पर गोल्ड ने आज ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिन के कारोबारी सेशन में गोल्ड ₹95,000 रुपए के पार पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. आज एक दिन में सोना 1500 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया है. एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड की कीमतों पर टैरिफ का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है. हालांकि इसका फंडामेंटल काफी स्ट्रॉन्ग है. दुनिया भर में जारी ईटीएफ की बाइंग ने गोल्ड को और मजबूत बना दिया है. ऐसे में यहां एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या बड़े निवेशकों की तरह एक आम रिटेल निवेशक भी गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर सकता है. अगर हां तो कैसे?
गोल्ड ईटीएफ ही क्यों?
अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन फिजिकल गोल्ड (गहनों या सिक्कों) से बचना चाहते हैं, तो Gold ETF (Exchange-Traded Fund) आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. यह एक ऐसा म्यूचुअल फंड होता है जो कमोडिटी आधारित होता है और खासतौर पर सोने में निवेश करता है. Gold ETF को स्टॉक एक्सचेंज पर आम शेयरों की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है.
इसमें असल में फिजिकल गोल्ड नहीं खरीदा जाता, बल्कि सोने को दर्शाने वाले ETF यूनिट्स खरीदे जाते हैं, जो डिमैट और पेपर फॉर्म में होते हैं. जब इन यूनिट्स को खरीदा या बेचा जाता है, तो निवेशक को नकद राशि के रूप में उनका मूल्य दिया या लिया जाता है.
कैसे करें Gold ETF में निवेश?
Gold ETF खरीदना अब बेहद आसान हो गया है. ऑनलाइन माध्यम से कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर कोई भी निवेशक इसमें पैसा लगा सकता है:
- स्टेप 1: सबसे पहले एक स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट खोलना जरूरी है. ये अकाउंट Gold ETF खरीदने और रखने के लिए जरूरी होता है.
- स्टेप 2: अपने ब्रोकर की वेबसाइट पर जाकर Login ID और Password के जरिए अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लॉग इन करें.
- स्टेप 3: अब आप Gold ETF का चयन करें जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं. आप चाहें तो एकमुश्त निवेश कर सकते हैं या SIP के जरिए नियमित निवेश का विकल्प चुन सकते हैं.
- स्टेप 4: चयन के बाद आपको जितनी यूनिट्स खरीदनी हैं, उतनी की Buy Order प्लेस करें.
- स्टेप 5: ऑर्डर कन्फर्म होने के बाद आपके फोन या ईमेल पर एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा.
- स्टेप 6: इसके बाद, आपकी लिंक की गई सेविंग्स अकाउंट से थोड़ी सी राशि (ट्रांजैक्शन फीस सहित) डेबिट कर ली जाएगी.
Gold ETF क्यों है बेहतर विकल्प?
- फिजिकल गोल्ड की तरह कोई स्टोरेज या सेफ्टी की चिंता नहीं
- टैक्स की बचत और अधिक पारदर्शिता
- बाज़ार भाव के अनुसार वास्तविक समय पर ट्रेडिंग संभव
- लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की संभावना
- यदि आप सुरक्षित और स्मार्ट तरीके से सोने में निवेश की सोच रहे हैं, तो Gold ETF आपके निवेश पोर्टफोलियो के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
Read More at www.zeebiz.com