Market Today : बेंचमार्क इंडेक्सों ने कारोबारी सत्र के पहले आधे भाग में सीमित दायरे में रहने के बाद दिन का समापन तेजी के साथ किया। मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि चीन अमेरिका के साथ ट्रेड वार्ता के लिए तैयार है। इस खबर के दम पर निफ्टी और सेंसेक्स में लगातार तीसरे सत्र में तेजी देखने को मिली और ये 24,400 और 77,000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 77,044.29 पर और निफ्टी 108.65 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 23,437.20 पर बंद हुआ।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की तेजी आई। मीडिया, पीएसयू बैंक, तेल और गैस सेक्टर में 1-2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, ऑटो, आईटी, फार्मा पैक में बिकवाली हुई। बैंकों ने आज की रैली को सपोर्ट किया।
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो एक शांत शुरुआत के बाद बाजार को 23,275/76550 के आसपास सपोर्ट मिला और वहीं से इसने तेजी से वापसी की। डेली चार्ट पर, इसने एक बुलिश कैंडल बनाई है। इंट्राडे चार्ट पर यह अपट्रेंड कॉन्टिन्यूटी फॉर्मेशन को बनाए हुए है जो काफी हद तक पॉजिटिव है। ट्रेंड-फॉलोइंग ट्रेडर्स के लिए, 23,275/76550 अहम सपोर्ट जोन है। इस स्तर से ऊपर जाने पर बाजार में 23,500/77300 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इसके आगे भी तेजी जारी रह सकती है और बाजार को 23,575/77500 तक जा सकता है।
दूसरी तरफ,अगर बाजार 23,275/76550 से नीचे गिरता है तो भावना बदल सकती है। इस स्तर से नीचे गिरने पर बाजार 23,200-23,150/76500-76200 रेंज की ओर फिसल सकता है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ एक अच्छी बुलिश कैंडल बनी है। ने आज 23360 के स्तर के आसपास स्थित 200 डे ईएमए के रेजिस्टेंस को भी पार कर लिया। 11 और 15 अप्रैल के बड़े शुरुआती अपसाइड गैप अभी भी भरे नहीं गए हैं और इन गैप को अब बुलिश रनवे गैप माना जा सकता है,जो आमतौर पर ट्रेंड के बीच में बनते हैं। निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।
23360 के आसपास स्थित 200 डे ईएमए के रेजिस्टेंस को पार करने के बाद निफ्टी निकट भविष्य में 23870 के स्तर (25 मार्च का स्विंग हाई) पर स्थित एक और रेजिस्टेंस की ओर बढ़ सकता है। इसके लिए 23270 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर का कहना है कि ग्लोबल स्तर पर टैरिफ तनाव बढ़ने के कारण बाजार नए सिरे से कंसोलीडेशन के दौर से गुजर रहे हैं। अमेरिका ने चाइनीज वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 245 फीसदी कर दिया है। ग्लोबल कमजोरी के बीच,भारतीय बाजार ने इस उम्मीद में हल्की पॉजिटिव भावना दिखाई है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर से भारत को नुकसान नहीं बल्कि लाभ होगा। इसके साथ ही मार्च की रिटेल महंगाई 5 साल के निचले स्तर पर रही है। इससे निकट भविष्य में दरों में और कटौती के संकेत मिल रहे हैं। घरेलू स्तर पर, चौथी तिमाही के नतीजों की शुरुआत कमजोर रही है। कुल मिलाकर उम्मीदें कमजोर बनी हुई हैं। ऊपरी स्तरों से प्रॉफिट बुकिंग के संकेत मिल रहे हैं।
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 17 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी ने 23,400 के रेजिस्टेंस को पार कर लिया है। आगे भी तेजी जारी रह सकती है और निफ्टी 23,800 के आसपास स्थित पिछले स्विंग हाई को फिर से छू सकता है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे इन बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी पोजीशन बनाएं और उन सेक्टरों पर फोकस करें जो आउटपरफॉर्म करना जारी रखे हुए हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com