
वनप्लस 13T
OnePlus 13T का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है। इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन पिछले दिनों कंपनी ने कंफर्म किया था। वनप्लस के इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। 2020 में आए OnePlus 8T के बाद कंपनी का यह पहला फोन है जो T सीरीज में पेश किया जाएगा।
इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 13T
वनप्लस का यह फोन फिलहाल चीनी बाजार में उतारा जाएगा। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग कंफर्म की है। इसे अगले सप्ताह 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया जाएगा। भारत समेत ग्लोबल मार्केट में वनप्लस अपने इस फोन को साल की दूसरी छमाही में उतार सकता है। OnePlus 13T के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गया है। इसे तीन कलर ऑप्शन क्लाउड इंक ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट ग्रे और पाउडर पिंक में पेश किया जाएगा।
OnePlus 13T के फीचर्स (संभावित)
OnePlus 13T में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है, जिसके चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए जाएंगे। इस फोन का डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। पिछले दिनों इसे AnTuTu बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
वनप्लस 13 की तरह ही इसमें भी Qualcomm Snapdragon 8 Elte प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में कंपनी iPhone 16 सीरीज की तरह एक अतिरिक्त बटन देगी। इस फोन में अलर्ट स्लाइडर बटन को कंपनी ने हटाने का फैसला किया है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें स्क्वायरिश डिजाइन दिया जाएगा। फोन में मैटालिक बटन का इस्तेमाल किया जाएगा।
OnePlus 13T में 16GB DDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है। इसके बैक में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। फोन का कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह Android 15 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें – Acer ने Redmi, Realmi की उड़ाई नींद, 10 हजार से कम में लॉन्च किया 64MP कैमरे वाला 5G फोन
Read More at www.indiatv.in