Mumbai AC Local Train: मुंबईवासियों को मध्य रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. बुधवार (16 अप्रैल) से 14 नई एसी लोकल सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. मुंबई रीजन में अब एसी लोकल की कुल फेरे 66 से बढ़कर 80 हो गई हैं. भीषण गर्मी में एक नया एसी रेक शामिल किए जाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
ये सभी सेवाएं मुख्य रूप से CSMT से बदलापुर और ठाणे रूट पर चलाई जाएंगी. नई सेवाएं मौजूदा गैर-एसी लोकल की जगह चलेंगी, जिससे कुल 1810 उपनगरीय सेवाएं होंगी. ये एसी लोकल ट्रेनें सोमवार से शनिवार तक नियमित रूप से चलेंगी.
एसी लोकल में बढ़ रही यात्रियों की संख्या
रविवार और छुट्टियों पर इन रूट्स पर पुरानी गैर-एसी लोकल ट्रेनें संचालित होती रहेंगी. एसी लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.पिछले महीने यानी मार्च महीने में 84,847 लोगों ने एसी लोकल से सफर किया.
तय किया गया नया समय
सुबह से देर रात तक यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए नई टाइमिंग्स तय की गई हैं. गर्मी के मौसम में एसी लोकल सेवाओं से रोजाना यात्रा करने वालों को अब सुकून और राहत दोनों मिलेगी.
Read More at www.abplive.com