पंजाब के खिलाफ बड़ा कांड कर गया KKR का खेमा, अवैध तरीके से इस खिलाड़ी को अंपायर ने पकड़ा रंगे हाथ, अब होगी कानूनी कार्रवाई!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइजर्स (KKR) के बीच बीती रात (16 अप्रैल) को खेला गया। इस मैच में पंजाब ने कम स्कोर बनाने के बाद भी 16 रनों से जीत हासिल कर ली। लेकिन इस मैच में केकेआर के एक खिलाड़ी को अंपायर ने अवैध तरीके से खेलते हुए रंगें हाथों पकड़ा है। जिसके बाद लाइव मैच के बीच ही अंपायर ने कड़ा एक्शन भी लिया। क्या है पूरी बात? जानिए…

KKR ने पंजाब के खिलाफ किया ये अवैध काम

pbks vs kkr ipl 2025 shreyas iyer (2)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस मैच में केकेआर के खेमे की ओर से एक बड़ी गलती हो गई है। दरअसल, मैच में केकेआर की इनिंग के 16वें ओवर में  एनरिक नॉर्खिया बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी समय सब्स्टिट्यूट प्लेयर रहमानुल्लाह गुरबाज उनके लिए कुछ बल्ले लेकर मैदान पर आए। जिसपर टीवी कमेंटेटर द्वारा बताया गया है कि नॉर्खिया को बल्ला बदलना पड़ा क्योंकि वो जिस बल्ले से खेल रहे थे, अंपायर ने उसे अवैध करार दे दिया। वो अंपायर के मापदंडों पर खरा नहीं उतर सका। नॉर्खिया ने जब तक बल्ला नहीं बदल लिया। जब तक उनका दूसरा बल्ला टेस्ट पास नहीं कर गया, मैदान पर खेल रुका रहा। 

क्या कहता है बल्ले को लेकर नियम

खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बल्ले ड्रेसिंग रुम में ही चेक होते थे। नियमों के मुताबिक बल्ले की चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए ब्लेड की मोटाई 6.7 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, बल्ले के किनारे की चौड़ाई 4 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं बल्ले की लंबाई 96.4 सेंटीमीटर तक ही होनी चाहिए।

लो स्कोरिंग मैच में KKR को मिली हार

पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रनों से मात दी है। मैच की बात करें, तो पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लेकिन पंजाब किंग्स टीम 15.3 ओवर में ही 111 रनों पर निपट गई। बदले में आसान दिख रहे लक्ष्य को भी कोलकाता हासिल नहीं कर सकी। केकेआर टीम 15.1 ओवर में 95 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद केकेआर को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।  

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- ‘PBKS vs KKR: ‘मैं जीत को पचा नहीं पा रहा हूं…” 111 रन का बचाव करने के बाद श्रेयस अय्यर को नहीं हुआ यकीन, बताया कैसे KKR को करवाया चोक

Read More at hindi.cricketaddictor.com