NIA filled Chargesheet : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सीमावर्ती पुंछ जिले में आतंकी साजिश रचने के मामले में एक पाकिस्तानी हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. यह चार्जशीट जम्मू में विशेष एनआईए अदालत में दाखिल किए गए हैं.
चार्जशीट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अब्दुल अजीज, मुनव्वर हुसैन और नजीर हुसैन उर्फ नजीर अहमद उर्फ अली खान उर्फ नजीर उर्फ अली उर्फ नजीरू उर्फ शाहीन को भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 61 (2) के साथ गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धारा 13, 17, 18, 20, 23 और 38 और शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत आरोपी बनाया गया है.
नजीर हुसैन कश्मीर में कमजोर लोगों को हिंसा और आतंक फैलाने के लिए उकसाता था
NIA ने इस आरोपपत्र में कहा है कि नजीर हुसैन प्रतिबंधित जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) आतंकवादी संगठन का एक कार्यकर्ता है, जो वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में सक्रिय है.
एनआईए की जांच के अनुसार, नजीर कश्मीर के कमजोर लोगों को हिंसा के कामों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था, जो विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों और उनके सहयोगियों की ओर से इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रची गई बड़ी साजिश का हिस्सा था.
भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए जारी करता था भड़काऊ ऑडियो और वीडियो
NIA ने कहा, “नजीर आतंकी संगठनों के स्थानीय समर्थकों के साथ भड़काऊ ऑडियो क्लिप और वीडियो नोट साझा करता था, जिससे उन्हें ‘जिहाद’ करने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए उकसाया जाता था. इसके अलावा उसने लोगों में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे आतंकवादी संगठनों के हिंसक एजेंडे को अंजाम देने के लिए उन्हें हथियार, गोला-बारूद और हथगोले आदि भी मुहैया कराए.”
NIA ने पुलिस एफआईआर के आधार पर दर्ज किया था मामला
एनआईए ने अक्टूबर, 2024 की पुलिस FIR के आधार पर मामला दर्ज किया था. बयान के अनुसार, एफआईआर अब्दुल अजीज की गिरफ्तारी और पुंछ के सुरनकोट में पुलिस पार्टी के उसके बैग से दो हथगोले जब्त करने पर आधारित थी. उससे पूछताछ के बाद मुनव्वर हुसैन को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 9 राउंड गोलियां जब्त किए गए थे.
NIA की जांच में बड़ी साजिश का हुआ खुलासा
एनआईए ने कहा कि दोनों आरोपी हैंडलर नजीर के संपर्क में थे. उसके बाद जांच के दौरान सीमा पार से हिंसा और आतंक के कामों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के सांप्रदायिक सद्भाव और शांति को बाधित करना था. NIA जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों, साजिशों और फंडिंग से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही है. एनआईए के अलावा, राज्य जांच एजेंसी (SIA) भी आतंकवाद से जुड़े कुछ मामलों की जांच कर रही है.
Read More at www.abplive.com