
जियो अपने करोड़ों ग्राहकों को कई तरह के सस्ते प्लान्स ऑफर करता है।
रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। देशभर में करीब 46 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में इस सिम का इस्तेमाल करते हैं। जियो हमेशा ही अपने सस्ते और किफायती प्लान्स के लिए जानी जाती रही है। कंपनी आज भी ग्राहकों को कई तरह के शानदार प्लान्स ऑफर करती है। ग्राहकों की सुविधा के लिए समय-समय पर कंपन नए-नए प्लान्स लाती रहती है। जियो के पास इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रिचार्ज प्लान्स का पोर्टफोलियो मौजूद है जिसमें सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स शामिल किए गए हैं।
जियो ने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने प्लान्स को कई सारे अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइ करके रखा है। आज जियो के पास यूजर्स के लिए पॉपुलर प्लान्स, 5G अनलिमिटेड प्लान्स,एंटरटेनमेंट प्लान, एनुअल प्लान, जियो फोन प्लान्स, जियो फोन प्राइमार प्लान्स, जियो भारत फोन प्लान्स, वैल्यू प्लान्स कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं।
अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। हम आपको जियो का एक ऐसा रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में दूसरे कई सारे ऐसे ऑफर्स मिलते हैं जिन्होंने एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल की टेंशन बढ़ा दी है।
Jio के सस्ते प्लान ने उड़ाई नींद
Jio के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह सिर्फ 899 रुपये की कीमत में आता है। इसमें ग्राहकों को पूरे तीन महीने यानी 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ ग्राहक 90 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। कॉलिंग की यह सुविधा लोकल और एसटीडी दोनों ही नेटवर्क के लिए होगी। फ्री कॉलिंग के साथ ही सभी नेटवर्क पर डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। जियो के इस प्लान ने एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल की नींद उड़ा दी है।
जियो के सस्ते प्लान ने एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल की टेंशन बढ़ाई।
इस प्लान के डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 90 दिन के लिए कुल 180GB डेला मिलता है। आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को इसमें 20GB डेटा एक्स्ट्रा दे रही है। इस तरह प्लान में कुल 200GB हाई स्पीड डेटा मिल जाता है जिससे आप ओटटी स्ट्रीमिंग, ब्राउजिंग समेत कई सारे काम पूरे कर सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा किफायती है जिन्हें लंबी वैलिडिटी के साथ अधिक डेटा की जरूरत है।
कंपनी ग्राहकों को दे रही है एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
जियो इस प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी दे रहा है। प्लान में आपको 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इससे आप IPL 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और साथ ही लेटेस्ट मुवीज और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। जियो ग्राहकों को इसमें जियो टीवी और 50GB जियो क्लाउड का एक्सेस भी दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Airtel ने लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, 38 करोड़ ग्राहकों की खत्म हुई बड़ी टेंशन
Read More at www.indiatv.in