IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान शादी के 8 साल बाद पिता बने हैं. उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने बेटे को जन्म दिया है. जहीर खान और सागरिका की शादी 23 नवंबर, 2017 में हुई थी. जहीर खान के बेटे का नाम फतेहसिंह खान (Fatehsinh Khan) रखा है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी.
जहीर खान बीते कुछ दिनों से आईपीएल में व्यस्त हैं, वह इस बार लखनऊ टीम के मेंटर के रूप में कार्य कर रहे हैं. इस बीच वह अपने घर लौटे, जहां से उन्होंने अपने बेटे और पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए ये खुशखबरी फैंस को सुनाई. जहीर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं.”
बधाई देने वालों का लगा तांता
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिल वाले इमोजी भेजकर इस जोड़े को बधाई दी. सारा तेंदुलकर ने ‘बेस्ट न्यूज’ लिखकर दिल वाले इमोजी शेयर किए. सुरेश रैना ने भी जहीर खान और सागरिका को बधाई दी. आकाश चोपड़ा ने लिखा, आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई, बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद. सूर्यकुमार यादव की पत्नी ने दिल वाले इमोजी भेजकर बधाई दी.
Read More at www.abplive.com