world first sperm race in los angeles for male fertility problems

First Sperm Race : सुनने में ये भले ही किसी मजेदार साइंस-फिक्शन मूवी या वायरल मीम जैसी लाइन लगे, लेकिन खबर एकदम सच्ची है. लॉस एंजेलिस (Los Angeles) अब बनने जा रहा है एक ऐसी अनोखी रेस का मैदान, जिसमें दौड़ेंगे स्पर्म. स्पर्म रेसिंग नाम की एक स्टार्टअप कंपनी 25 अप्रैल को हॉलीवुड पैलेडियम में पहली बार स्पर्म रेस (Sperm Race) का आयोजन कर रही है. यह मजाक नहीं है बल्कि पूरी सीरियस साइंस के साथ प्लान की गई एक माइक्रो-एथलेटिक कॉम्पटिशन है.

नंगी आंखों से नहीं दिखेगा, लेकिन रोमांच होगा 

स्पर्म रेस का ट्रैक भी कोई आम ट्रैक नहीं, बल्कि इंसानी शरीर के अंदर के प्रजनन सिस्टम की नकल पर बनाया गया है. इसमें फ्लूड डायनेमिक्स, केमिकल सिग्नल्स और परफेक्ट टाइमिंग को साथ रखा गया है. मजे की बात ये है कि इस सबको हाई-डेफिनिशन कैमरों के जरिए लाइव दिखाया जाएगा. मतलब इसमें कमेंट्री होगी, रिप्ले दिखाया जाएगा यानी पूरा गेम वाला फील आएगा. बस इस रेस में एथलीट माइक्रो होंगे.

कैसे होगा रेस

इस अनोखे मुकाबले में दो स्पर्म सैंपल्स को आपस में रेस के लिए रखा जाएगा. जो सबसे तेज तैराक होगा, वही विनर भी बनेगा. सबसे बड़ी बात कि दर्शकों के लिए सट्टा भी खुलेगा. दर्शक अपने फेवरेट स्पर्म पर बेटिंग भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पॉपकॉर्न लंग से लेकर पॉपकॉन ब्रेन तक, जानें क्या हैं ये अजीब बीमारियां

क्या है इस रेस का मकसद

ये सब पढ़कर आपको लग सकता है कि ये सब सिर्फ मजे-मस्ती है, लेकिन इसके पीछे एक गहरा मकसद छिपा है. आयोजकों का कहना है, ‘हम एक ऐसा विषय उठाना चाहते हैं जिस पर लोग बात करने से भी कतराते हैं और वो है पुरुष प्रजनन क्षमता.’ दरअसल, रिसर्च के मुताबिक पिछले 50 सालों में दुनिया भर में स्पर्म काउंट में 50% से ज़्यादा की गिरावट आई है. स्पर्म रेसिंग टीम कहती है, अगर आप बाइसेप्स के लिए ट्रेनिंग कर सकते हैं, तो हेल्थ के लिए क्यों नहीं. स्पर्म हेल्थ भी फिटनेस का हिस्सा है.

अब तक 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग

इस अजीब लेकिन असरदार आइडिया को कई इन्वेस्टर्स से सपोर्ट भी मिला है.अब तक 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग आ चुकी है और जो सबसे दिलचस्प बात है वो फेमस इन्फ्लुएंसर्स और सेलेब्स भी इस रेस में हिस्सा ले सकते हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें..

यह भी पढ़ें :तेज खार के साथ लग रही है ठंड तो इस बीमारी के हैं लक्षण, तुरंत करें ये काम

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com