Good Bad Ugly BO Collection Day 6: ‘अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. 10 अप्रैल को सनी देओल की ‘जाट’ के साथ आई इस फिल्म ने 5 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ‘पुष्पा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को मात दे दिया है. इसी के साथ यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी बन गई है. वहीं, जाट रेंगते-रेंगते पांचवें दिन 50 करोड़ तक ही पहुंच पाई है. इस बीच आइए ‘गुड बैड अग्ली’ के छठे दिन के कलेक्शन पर नजर दाल लेते हैं.
गुड बैड अग्ली का 6वें दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गुड बैड अग्ली’ ने 29.25 करोड़ से ओपनिंग ली. वहीं, दूसरे दिन और तीसरे दिन फिल्म ने 14 करोड़ और 19.75 करोड़ रुपए का जबरदस्त कारोबार किया. जबकि, चौथे दिन फिल्म ने 22.3 करोड़ और पांचवें दिन 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब छठे दिन के शुरूआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक गुड बैड अगली ने रात 10 बजे तक 5.15 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
ब्लॉकबस्टर पुष्पा को पछाड़ा
‘गुड बैड अग्ली’ इसी के साथ अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ (106.45 करोड़) को धूल चटा चुकी है. इसके अलावा अजित कुमार की फिल्म ने कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है. इनमें आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ (106. 71 करोड़), अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ (105.1 करोड़) और ‘एक विलेन’ (105.76 करोड़) जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
2025 की सबसे ज्यादा कमाई वाली तमिल फिल्म
अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने बंपर कमाई कर ‘विदामुर्याची’ और ‘ड्रैगन’ जैसी इस साल की बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. और इसी के साथ यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.
यह भी पढ़े: Kesari 2 First Review: अक्षय कुमार की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट लेने से पहले जानें कैसी है कोर्ट रूम ड्रामा
Read More at www.prabhatkhabar.com