Stock Market: अब शुरू होगी बाजार की मॉनसून पार्टी? इन शेयरों में दिखेगा एक्शन – stock market will the monsoon party of the market start now action will be seen in these stoc

बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी फ्लैट लेकिन बैंक निफ्टी में 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में एस्कॉर्ट्स, M&M (GREEN)

महंगाई घटने और बेहतर मॉनसून का फायदा इन ऑटो कंपनियों को मिलता दिखेगा। 6 साल के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई आई। जबकि मौसम विभाग का सामान्य मॉनसून का अनुमान जताया है। IMD ने लॉन्ग पीरियड एवरेज बारिश 105% होगी।

फोकस में LIC हाउसिंग, PNB हाउसिंग (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां सबसे अच्छी स्थिति में हैं। RBI की ओर से दरों में कटौती से फंड लागत घटेगी। हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को सस्ता फंड मिलेगा। HFCs के मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है।

फोकस में इंडसइंड बैंक (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि कल शायद बाजार को पता था। लेकिन जो भी है, खबर पॉजिटिव है। ऑडिट में जितना बैंक ने कहा, उससे थोड़ा कम ही नुकसान हुआ। लेकिन किसी भी रैली में फंसी हुई पोजिशन से निकलिये। बैंक को डेरिवेटिव पोर्टफोलियो पर PwC की रिपोर्ट मिली। PwC के मुताबिक 30 जून 2024 तक 1979 Cr का निगेटिव इंपैक्ट है। दिसंबर 2024 तक नेटवर्थ पर 2.27% का निगेटिव असर है। 10 मार्च को बैंक ने नेटवर्थ पर 2.35% के निगेटिव असर की आशंका जताई थी।

NBFCs में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। कल शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन दिखा है। 6 महीने के चैनल से ब्रेकआउट दे रहा है। 60% ज्यादा डिलिविरी वॉल्यूम रहा। वायदा में दो दिन से मजबूत लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।

एसबीआई कार्ड का शेयर अच्छे मोमेंटम में है। 100 WMA के सपोर्ट से अच्छी खरीदारी देखने को मिली। 4 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। कल दोगुना से ज्यादा का डिलिविरी वॉल्यूम रहा। एक साल के शिखर पर भाव पहुंचे है। वायदा में दूसरे दिन शॉर्ट कवरिंग दिखी।

Stock Market Strategy: घरेलू संकेत मेहरबान, बाजार में तेजी के ट्रिगर्स की बौछार, जानें अब कौन से सेक्टर करेंगे मालामाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com