गैस कंपनियों को लगा झटका… JSW Steel ने बड़े निवेश का किया ऐलान, ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल Stocks In News: कल बाजार में शानदार रैली देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दो फीसदी से अधिक का उछाल देखा गया. आज भी बाजार पॉजिटिव कारोबार करता नजर आ सकता है. कुछ कंपनियां आज खबरों के दम पर चर्चा में रह सकती हैं. IndusInd Bank में डेरिवेटिव सौदों की गड़बड़ी को लेकर बाहरी ऑडिटर की रिपोर्ट में अनुमान के मुताबिक 1,979 करोड़ रुपए का असर बताया गया है. एप में देखें

Stocks In News: कल बाजार में शानदार रैली देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दो फीसदी से अधिक का उछाल देखा गया. आज भी बाजार पॉजिटिव कारोबार करता नजर आ सकता है. कुछ कंपनियां आज खबरों के दम पर चर्चा में रह सकती हैं. IndusInd Bank में डेरिवेटिव सौदों की गड़बड़ी को लेकर बाहरी ऑडिटर की रिपोर्ट में अनुमान के मुताबिक 1,979 करोड़ रुपए का असर बताया गया है. गैस वितरण कंपनियों को झटका लगा है, क्योंकि सरकार ने MGL का गैस एलोकेशन 18 प्रतिशत और IGL का 20 प्रतिशत घटा दिया है. साथ ही, Gensol Engineering पर SEBI ने कड़ा एक्शन लेते हुए उसके खातों की फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं. ऐसी और भी खबरें हैं, जो आज नफा-नुकसान तय कर सकती हैं. 

IndusInd Bank  

बैंक को एक्सटर्नल एजेंसी ने रिपोर्ट सौंपी  

एक्सटर्नल एजेंसी की रिपोर्ट में डेरिवेटिव सौदे में गड़बड़ियां मिलीं  

रिपोर्ट में 1979 Cr का निगेटिव इंपैक्ट दिखा  

30 जून 2024 तक 1979 Cr का निगेटिव इंपैक्ट  

दिसंबर 2024 तक नेटवर्थ पर 2.27% का निगेटिव इंपैक्ट 

बैंक ने 2.35% का इम्पैक्ट का अनुमान लगाया था   

FY25 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट में असर दिखेगा  

बैंक आंतरिक नियंत्रण बढ़ाने के लिए कदम उठाएगा 

 

Gensol Engineering 

सेबी ने अंतरिम आदेश जारी किया  

बुक की जांच के लिए फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त करेंगे 

फॉरेंसिक ऑडिटर 6 महीने में जांच रिपोर्ट देंगे  

अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को डायरेक्टर पद से हटाया  

दोनों को बाजार से बैन किया  

शेयर विभाजन को होल्ड पर रखने के निर्देश  

चाकन प्लांट में कोई उत्पादन नहीं 

SEBI received a complaint relating to the manipulation of share price and diversion of funds against the company and its promoters in June 2024 

 

MGL/ IGL/Adani Total Gas 

MGL का APM गैस एलोकेशन 18% से घटाया 

IGL का APM गैस एलोकेशन 20% से घटाया 

GAIL  ने APM गैस एलोकेशन 15% से घटाया 

APM एलोकेशन में कटौती 16 अप्रैल से लागू होगी  

लोअर गैस एलोकेशन (APM वॉल्यूम) को NWG में बदला गया  

APM में कमी से मुनाफे पर असर होगा  

APM:  Administrative Price Mechanisms 

NWG: New Well Intervention Gas 

TCS (Reports) 

आंध्र प्रदेश ने IT हब को बढ़ावा देने के लिए TCS को विजाग में 99 पैसे में 21.16 एकड़ जमीन आवंटित की  

कंपनी `1370 Cr के निवेश से शहर में एक डिप्लॉयमेंट सेंटर बनाने की योजना बना रही है, इससे 12000 जॉब्स पैदा होंगे  

 

IGL in Focus 

Delhi govt has extended EV policy by 3 Months. It was slated to end today 

 

Axis Bank 

नतीजे, फंड जुटाने पर 24 अप्रैल को बैठक 

इक्विटी, डेट के जरिए फंड जुटाने पर विचार 

 

Vedanta/Oil India/ ONGC 

OALP के IX राउंड ऑफ़ ऑक्शन में ब्लॉक्स आल्लोट हुए  

ONGC ko OALP Round IX के तहत  kul 15 oil block आल्लोट हुए  

Vedanta ग्रुप की Cairn Oil & Gas ने 7 नए OALP ब्लॉक्स आल्लोट हुए  

Oil India को  OALP Round IX के तहत 9 ब्लॉक्स आल्लोट हुए  

OALP: Open Acreage Licensing Policy   

 

Sanofi India 

कंपनी ने मीडिया में चल रही खबरों पर सफाई दी 

‘Lantus’ की बिक्री योजना से जुड़ी खबर का खंडन 

इंसुलिन ब्रांड ‘Lantus’ की बिक्री की योजना नहीं 

 

JSW Steel  

ग्रीन स्टील प्लांट में करीब 50000 – 60000 करोड़ तक का निवेश कर सकती हैं कंपनी  

गले 4 सालों में 10 mtpa क्षमता की प्लांट लगाएगी कंपनी  

नए प्लांट से प्रोडक्ट यूरोप में एक्सपोर्ट किये जाएंगे 

 

Max India 

राइट्स इश्यू के जरिए 125 Cr तक जुटाएगी 

22अप्रैल को राइट्स इशू के टर्म्स पर विचार होगा 

 

Landmark Cars 

Q4 में कुल आय 17.3% बढ़कर 1525 Cr (YoY) 

कुल आय 1,300 Cr बढ़कर 1,525 Cr (YoY) 

 

PB Fintech  

सब्सिडियरी PB Pay को ऑनलाइन पेमेंट अग्ग्रेगेटर के रूप से काम काज करने को RBI से मंजूरी मिली 

 

Kamat Hotels (India) 


कंपनी ने 122 रुम वाले The Orchid, Chandigarh Hotel’ खोला 

 

Lemon Tree Hotels  

कंपनी ने मोरी बेरा , राजस्थान में नया प्रॉपर्टी साइन किया  

FY27 से ऑपरेशन शुरू होगी 

 

Sky Gold and Diamonds  

18 अप्रैल को बोर्ड की बैठक में फंड जुटाने पर विचार 

 

Max India Ltd  

22 अप्रैल को बोर्ड बैठक के तहत कंपनी राइट इशू के टर्म्स पर विचार करेगी 

Results  

NIFTY: Wipro (post-market)  

FNO: Angel One (Post-Market)  

 

Coal India: To increase the prices of non- coking coal and coking coal by Rs. 10/ton 

 

Finance Minister to meet Public Sector Heads to review the financial performance of banks. 

 

Price Band change: 

GE Power India Ltd change to 10% from 20% 

Rail Vikas Nigam Ltd change to 10% from 20% 

 

Global 

China: GDP Data for Q1 

UK: CPI Data for March  

Europe: CPI Data for March  

USA: Retail Sales & Industrial Production for March  

USA: Fed Chair Powell to speak on Economic Outlook at Economic Club of Chicago 

Results 

ICICI Prudential q4fy25 yoy standalone- better than estimate 

Gross premium income 16832cr vs 15150cr, up 7.2% (est 16240) 

Pat 385cr vs 174cr, up 122% (est 290) 

VNB Margin 22.7% vs 21.5% (est 21.9%) 

VNB 795cr vs 776cr, up 2.5% 

 

ICICI Lombard q4fy25 yoy- mixed 

Premium earned 5226cr vs 4368cr, up 19.6% (est 5050) 

PAT 510cr vs 519cr, down 1.9% (est 510) 

Gross premium 6904cr vs 6263, up 10.2% 

Combined ratio 102.5% vs 102.3% 

 

IREDA Conso Q4FY25 YOY good               

NII 757 CR VS 481 CR, UP 57% 

PAT 502 CR VS 337 CR, UP 49% 

 

GNPA (QOQ) 2.45% VS 2.68%             

NNPA (QOQ) 1.35% VS 1.50%  

 

(FY25 vs FY24) 

NIM 3.27% VS 2.85% 

Outstanding Loan Book 76,282 Cr vs 59,696 Cr 

Cost of Borrowing 7.61%vs 7.81% 

 

Read More at www.zeebiz.com