saudi arabia hajj Ministry reopened portal for 10000 indian pilgrims 2025

Saudi Arabia hajj 2025: सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने भारत से 10,000 अतिरिक्त तीर्थयात्रियों के लिए हज पोर्टल (नुसुक) को दोबारा खोलने का फैसला लिया है. यह फैसला भारतीय सरकार की विशेष मांग के बाद लिया गया है. इससे उन हजारों भारतीय मुस्लिम तीर्थयात्रियों का सपना पूरा होगा, जो पहले आवेदन नहीं कर सके थे या जिनका आवेदन लंबित रह गया था.

सऊदी सरकार के इस फैसले की पुष्टि भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने भी की है. मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कुछ कंबाइंड हज ग्रुप ऑपरेटर्स (CHGOs) सऊदी अरब की तरफ से तय की गई समय सीमा का पालन नहीं कर पाए. वे हज यात्रा के लिए जरूरी कैंप, होटल और ट्रांसपोर्ट की बुकिंग समय पर नहीं कर सके थे.

भारत सरकार की सक्रिय भूमिका
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार ने सऊदी हज मंत्रालय से संपर्क साधा और आखिर में 10,000 तीर्थयात्रियों के लिए पोर्टल को फिर से खोलने की अनुमति प्राप्त कर ली. यह सऊदी और भारत के मजबूत कूटनीतिक संबंधों का प्रमाण भी है. भारत के अल्पसंख्यक मंत्रालय ने सभी CHGOs को निर्देश दिया है कि वे बिना किसी देरी के अपनी प्रक्रियाएं पूरी करें और संबंधित यात्रियों के लिए आवास, परिवहन और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें.

हज कोटा और पॉलिसी
भारत को 2025 के लिए सऊदी अरब की ओर से कुल 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा आवंटित किया गया है. इस कोटे में से 70% हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से और 30% प्राइवेट हज ग्रुप ऑर्गेनाइजर्स (CHGOs) के जरिए प्रबंधित किया जाता है. 10,000 अतिरिक्त स्थानों को इसी बचे हुए प्राइवेट कोटा से भरा जाएगा.

हज यात्रा की तिथि और तैयारियां
हज 2025 का आयोजन 4 जून से 9 जून 2025 के बीच प्रस्तावित है, लेकिन इसकी अंतिम तारीख इस्लामिक कैलेंडर के अंतिम महीने जिलहज के चांद के दीदार पर निर्भर करेगी. इस बार हज की तैयारियों की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत के अल्पसंख्यक मामलों के सचिव चंद्र शेखर कुमार और संयुक्त सचिव सीपीएस बख्शी ने हाल ही में सऊदी के जेद्दा शहर का दौरा किया और सभी तैयारियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.साथ ही, जनवरी 2025 में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी सऊदी अरब गए थे, जहां उन्होंने हज-2025 से संबंधित द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

हज 2025 के लिए क्या करें तीर्थयात्री?
जिन तीर्थयात्रियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है या जिनका आवेदन CHGO के समय सीमा में नहीं हो पाया था, उन्हें तुरंत संबंधित ऑपरेटर या हज समिति से संपर्क करना चाहिए. यह एक और सुनहरा अवसर है जिससे वे 2025 की हज यात्रा में भाग ले सकते हैं.

Read More at www.abplive.com