Stocks to Watch: लगातार दो कारोबारी दिनों की तेजी के बाद गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 15 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1577.63 प्वाइंट्स यानी 2.10% उछलकर 76734.89 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 2.19% यानी 500.00 प्वाइंट्स चढ़कर 23328.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
विप्रो, एंजेल वन, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वराज इंजन और जीटीपीएल हैथवे आज मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
बल्क डील्स
AGS Transact Technologies
बजाज फाइनेंस ने एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के 10.12 लाख शेयर 7.06 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं।
आज मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
आज बिड़लासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस और नेशनल एलुमिनियम कंपनी में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है, और भी स्टॉक्स जोड़े जा रहे हैं, जिनमें आज अधिक हलचल दिख सकती है)
Read More at hindi.moneycontrol.com