Dollar Vs Rupee : रुपया 28 पैसे बढ़कर 85.77 रुपए प्रति डॉलर पर हुआ बंद, USDINR स्पॉट प्राइस 85.40- 86.00 रुपये के बीच रहने की उम्मीद – dollar vs rupee rupee closed 28 paise higher at rs 85-77 per dollar usdinr spot price expected to remain between rs 85-40- rs 86-00

Forex Market : मंगलवार को भारतीय रुपया 28 पैसे बढ़कर 85.77 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, शुक्रवार को यह 86.05 के स्तर पर बंद हुआ था। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और घरेलू बाजारों में उछाल के कारण आज भारतीय रुपये में तेजी आई। घरेलू शेयर बाजार में करीब 2.2% की तेजी आई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और पॉजिटिव मैक्रोइकॉनोमिक डेटा ने भी रुपये को सहारा दिया। भारत की WPI महंगाई मार्च में 2.05 फीसदी पर आ गई है। जबकि पूर्वानुमान 2.5 फीसदी का था। हालांकि, FII की बिकवाली ने रुपए की तेज बढ़त को रोक दिया।

उम्मीद है कि टैरिफ संबंधी चिंताओं में कमी और कमजोर डॉलर के बीच रुपया पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करेगा। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी भी निचले स्तरों पर रुपये को सहारा दे सकती है। हालांकि,आयातकों द्वारा डॉलर की खरीद और एफआईआई की निकासी रुपए में तेज बढ़त को रोक सकती है। ट्रेडर्स की नजर अब अमेरिका के एम्पायर स्टेट मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स डेटा पर रहेगी। USDINR स्पॉट प्राइस के 85.40 रुपये से 86 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

शानदार ग्लोबल संकेतों से आज शेयर बाजार का जोश भी हाई रहा। 15 अप्रैल को सेंसेक्स-निफ्टी में धुआंधार तेजी रही। सेंसेक्स 1578 प्वाइंट चढ़कर 76 हजार 735 पर और निफ्टी 500 प्वाइंट चढ़कर 23329 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ तो मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार खरीदारी रही। निफ्टी बैंक साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 18 दिसंबर 2024 के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मेटल और ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। रियल्टी इंडेक्स 5.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। एनर्जी, IT, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 16 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल

सेंसेक्स 1,578 अंक चढ़कर 76,735 पर बंद हुआ। निफ्टी 500 अंक चढ़कर 23,329 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1,377 अंक चढ़कर 52,380 पर बंद हुआ। मिडकैप 1,473 अंक चढ़कर 51,974 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com