Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 31वां मैच मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला गया. पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में वह सब कुछ देखने को मिला.जिसकी एक मैच में बतौर फैंस अपेक्षा की जाती है. इस मुकाबले में भरपूर रोमांच था, एक्शन और इमोशन भी देखने को मिले. क्योंकि, किसी ने नहीं सोचा था कि 112 रनों के स्कोर पर दोनों टीमों के बीच थ्रिलर देखने को मिलेगा. बता दें कि प्लेट में रखे मैच को KKR ने बड़ी आसानी से गंवा दिया. जिसके बाद इस हार को केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पंचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों पर जमकर निकाला गुस्सा.
शर्मनाक हार के बाद Ajinkya Rahane का फूटा गुस्सा

जहां आईपीएल के 18वें सीजन में 200 रनन बनाने के बावजूद भी आईपीएल टीमों को जीत नसीब नहीं हो रही है. लेकिन, पंजाब किंग्स ने 111 रन बनाकर आईपीएल में के 31वें मैच में 16 रनों से इतिहासिक जीत हासिल की. पंजाब ने लो स्कोरिंक मैच में केकेआर की टीम को बुरी तरह से हरा दिया.आईपीएल 2025 में लो-स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिला. बता दें कि केकेआर की टीम 95 रों पर ही सिमेट गई. इस हार की जिम्मेदारी केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने सर ली. उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान कहा,
”मैं इसकी ज़िम्मेदारी लेता हूं, गलत शॉट खेला. विकेट को मिस करती गेंद, लेकिन सब कुछ वहीं से शुरू हुआ. उस समय कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था, खुद भी पक्का नहीं था। पिच आसान नहीं थी, 111 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमने एक बल्लेबाज़ी इकाई के तौर पर बहुत ही ख़राब बल्लेबाज़ी की. हमारे गेंदबाज़ों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, ख़ासकर पंजाब जैसी मज़बूत बैटिंग लाइनअप के ख़िलाफ़. मुझे लगता है कि हमने लापरवाही दिखाई, पूरी टीम को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. बहुत सारी बातें दिमाग में चल रही थीं. बहुत निराश हूं.”
”हम लापरवाह थे और हमें पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए”
केकेआर को इस मैच को जीतना चाहिए था. क्योंकि, पिच एक दम पाटा था. इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था. लेकिन, केकेआर के बल्लेबाजों ने सयम नहीं दिखया. जिसकी वजह से उनके हाथ से यह मैच निकल जाएगा. केकेआर के गेंदबाजों ने जबरदस्त बॉलिंग की. वहीं तेज गेंदबादा हर्षित ने 3 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 3 विकेट लेकर पंजाब को घुटने पर लाने का काम किया, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लेकर कमर तोड़ी दी. जबकि वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं मैच के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की तारीफ करते हुए कहा,
”’गेंदबाजों ने इस सतह पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को 111 पर रोक दिया. एक व्यक्ति के रूप में, आपको अभी भी आश्वस्त और सकारात्मक होना चाहिए. इस विकेट पर, पूरे चेहरे से बल्लेबाजी करना (बेहतर था).”
अजिंक्य रहाणे ने आगे कहा,
”हम लापरवाह थे और हमें पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जब मैं ऊपर जाता हूँ, तो खुद को शांत रखने की जरूरत होती है और फिर लड़कों से क्या कहना है, इस बारे में सोचना पड़ता है. अभी भी सकारात्मक रहना होगा। टूर्नामेंट का आधा हिस्सा अभी भी बाकी है. इस पर ध्यान देना होगा और आगे बढ़ना होगा.”
यह भी पढ़े: प्रीति जिंटा को 4.2 करोड़ का चूना लगा रहा है ये खिलाड़ी, बीच सीजन ही मालकिन निकाल सकती है बाहर
Read More at hindi.cricketaddictor.com