तिरुमाला मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना राजस्थानी यूट्यूबर को पड़ गया महंगा, हिरासत में लिया गया, केस दर्ज

Rajasthani Youtuber
Image Source : FILE
राजस्थानी यूट्यूबर को हिरासत में लिया गया

तिरुपति: तिरुमाला मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना एक राजस्थानी यूट्यूबर को महंगा पड़ गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। इस यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है और उसके खिलाफ जांच भी जारी है।

क्या है पूरा मामला?

मंदिर निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टीटीडी सतर्कता कर्मियों ने मंगलवार को तिरुमाला में हरिनाम संकीर्तन मंडपम पर ड्रोन उड़ाने के आरोप में एक यूट्यूबर को हिरासत में लिया। सतर्कता कर्मियों ने यूट्यूबर की पहचान राजस्थान के अंशुमान तरेजा के रूप में की। 

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘टीटीडी (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) सतर्कता कर्मियों ने राजस्थान के अंशुमान तरेजा नामक एक यूट्यूबर की पहचान की, जिसने मंगलवार शाम को तिरुमाला के हरिनाम संकीर्तन मंडपम में ड्रोन उड़ाया था।’ तरेजा को तुरंत हिरासत में लिया गया और ड्रोन को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

टीटीडी क्या है?

गौरतलब है कि मंदिर का संचालन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा किया जाता है, जो आंध्र प्रदेश सरकार के नियंत्रण में है। टीटीडी के प्रमुख की नियुक्ति आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा की जाती है। सरल भाषा में समझें तो तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) भारत के आंध्र प्रदेश में स्थित भगवान वेंकटेश्वर (बालाजी) के प्रसिद्ध मंदिर का प्रबंधन करने वाला एक स्वतंत्र ट्रस्ट है।

यह मंदिर दुनिया के सबसे धनी और सबसे अधिक दर्शन किए जाने वाले धार्मिक स्थलों में से एक है। टीटीडी मंदिर की पूजा, प्रशासन, दान प्रबंधन और भक्तों की सुविधाओं का संचालन करता है। इसके अलावा, यह विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और धार्मिक गतिविधियों को भी संचालित करता है। (इनपुट: PTI)

Latest India News

Read More at www.indiatv.in