Donald Trump Threat To Harvard University Tax Exempt Status For Not Accepting Policy Change

Donald Trump Threats To Harvard: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (15 अप्रैल, 2025) को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को धमकी दी है कि उसे एक राजनीतिक संस्था मानकर उसे टैक्स छूट दायरे से बाहर कर दिया जाएगा. इससे पहले ट्रंप ने हार्वर्ड की फंडिंग पर रोक लगा दी. डोनाल्ड ट्रंप ने ये एक्शन हार्वर्ड की ओर से व्हाइट हाउस के नीतिगत बदलावों को मानने से इनकार करने के बाद लिया.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी उनकी मांगों को नहीं मानता है तो उसके पास कर मुक्त दर्जा रखन का कोई अधिकार नहीं है और एक राजनीतिक इकाई के रूप में टैक्स देना चाहिए. ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड से कहा था कि उसे अपने संचालन के तरीके में बदलाव करना चाहिए, जिसमें छात्रों का चयन प्रोफेसरों के अधिकार शामिल हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

अपने सोशल नेटवर्क ट्रुथ पर पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कर-मुक्त स्थिति पूरी तरह से सार्वजनिक हित में कार्य करने पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि अगर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी राजनीति, वैचारिक और आतंकवाद समर्थित विचारों को बढ़ावा देता रहा तो उसकी टैक्स छूट खत्म कर दी जाएगी.

ट्रंप प्रशासन ने 3 अप्रैल को हार्वर्ड को एक निर्देश जारी किया था कि यूनिवर्सिटी को अपने डाइवर्सिटी, इक्विटी और इनक्लूजन ऑफिसों को बंद करना होगा. इसके अलावा, अपनी भर्ती और प्रवेश प्रक्रियाओं में भी बदलाव करना होगा. साथ ही विदेश से आए छात्रों की इमिग्रेशन स्क्रीनिंग में भी मदद करनी होगी.  

डोनाल्ड ट्रंप ने रोक दी हार्वर्ड की फंडिंग

इससे पहले हार्वर्ड के अध्यक्ष एलन गार्बर ने छात्रों और शिक्षकों को एक चिट्ठी लिखकर सरकार के निर्देशों का विरोध करने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी स्वतंत्रता या अपने संवैधानिक अधिकारों पर कोई समझौता नहीं करेगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, यहूदी-विरोधी भावना से निपटने के लिए ट्रंप प्रशासन ने एक बयान में 2.2 बिलियन डॉलर को रोकने और सरकारी अनुबंधों में 60 मिलियन डॉलर पर रोक लगाने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें: हार्वर्ड ने खारिज की ट्रंप की मांग तो रोकी गई यूनिवर्सिटी की फंडिंग, अब सामने आया बराक ओबामा का रिएक्शन

Read More at www.abplive.com