Stock Markets: भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी दिखाई है, जिससे निवेशकों के बीच यह उम्मीद जगी है कि शायद बाजार ने शॉर्ट-टर्म बॉटम बना लिया है। ग्लोबल ट्रेड से जुड़े तनावों में राहत और मजबूत विदेशी संकेतों के चलते मंगलवार 15 अप्रैल को सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स मंगलवार को 1,577 अंक यानी 2.1% की तेजी के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 500 अंकों की छलांग लगाकर 23,328.55 के स्तर पर पहुंच गया।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,750 अंकों की तेजी के साथ 76,907.63 तक पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 23,368.35 का इंट्रा-डे हाई छूकर लौटा। यह तेजी लगभग उन सभी नुकसानों की भरपाई करती दिखी, जो 2 अप्रैल को अमेरिकी टैरिफ के ऐलान के बाद मार्केट में आई भारी गिरावट के कारण हुए थे
इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर नरम रुख। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगे भारी टैरिफ में अस्थायी राहत का ऐलान किया और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर ड्यूटी कम करने के संकेत दिए। इससे ग्लोबल लेवल पर निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ और भारतीय बाजार ने उसका लाभ उठाया।
तेजी का असर केवल लार्ज कैप तक सीमित नहीं रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती देखी गई और सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
Lemonn Markets Desk के एनालिस्ट सतीश चंद्र अलुरी ने बताया, “बाजार ने टैरिफ पर राहत के ऐलानों को अमेरिकी ग्राहकों और ग्लोबल इकोनॉमी से दबाव कम होने के संकेत के तौर पर देखा। इसी वजह से शेयर मार्केट में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।”
टेक्निकल आउटलुक: 23,800 बना हुआ है बड़ी रुकावट
टेक्निकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी ने जरूर दमदार वापसी की है, लेकिन 23,800 का स्तर एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह कहते हैं, “निफ्टी ने अपने 20-दिनों, 50-दिनों और 100-दिनों के EMA को पार कर लिया है, जो तकनीकी नजरिए से एक पॉजिटिव संकेत है। लेकिन अगला प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल 23,869 पर है, जो पिछला स्विंग हाई भी है। वहीं नीचे की ओर 22,900–23,000 का स्तर अब शॉर्ट-टर्म सपोर्ट बनेगा।”
HDFC Securities के ही सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने भी इसी तरह के संकेत दिए। उनके मुताबिक, “तेज उछाल के बाद एक छोटा रेड कैंडल बना है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि तेजी अभी भी कायम है। निफ्टी भी अपने 200-दिनों के EMA के करीब है जो लगभग 23,360 पर है, और अगर यहां से ब्रेकआउट मिलता है, तो यह तेजी और तेज हो सकती है।”
शेट्टी का अनुमान है कि आने वाले दिनों में निफ्टी नए हाई की ओर बढ़ सकता है। उनके मुताबिक, निफ्टी के लिए शॉर्ट-टर्म टारगेट 23,650 और 23,870 रहेंगे। वहीं, तत्काल सपोर्ट 23,200 पर मौजूद है।
रैली कायम रहेगी या फिर फिसलेगा बाजार?
हालांकि दो दिनों की तेजी ने शेयर बाजार में जोश भर दिया है, लेकिन एनालिस्ट्स का मानना है कि यह तेजी तभी टिकाऊ साबित होगी जब विदेशी फंड फ्लो मजबूत रहे और ग्लोबल स्तर पर कोई नई नेगेटिव खबर न आए। साथ ही, आने वाले तिमाही नतीजे भी बाजार की दिशा तय करेंगे।
यह भी पढ़ें- Indigo के हर शेयर पर मिलेगा 27% का मुनाफा? मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाया टारगेट, नेट प्रॉफिट में 38% ग्रोथ की उम्मीद
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com