IREDA Q4 Results: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने 15 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए 501.55 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दर्ज किए गए 337.39 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से लगभग 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इस बीच, पीएसयू कंपनी का ऑपरेशंस से रेवन्यू लगभग 37 प्रतिशत बढ़कर 1,905.06 करोड़ रुपये हो गया। रिपोर्ट की गई तिमाही के दौरान इरेडा की ब्याज आय में भी 40 प्रतिशत से अधिक की तीव्र वृद्धि देखी गई। कंपनी की ब्याज आय 1,861.14 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 41 प्रतिशत बढ़कर 1,284.75 करोड़ रुपये हो गया।
पूरे वित्तीय वर्ष 2025 (जो 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुआ) के लिए, कंपनी ने 25.14 प्रतिशत का शुद्ध मुनाफा मार्जिन दर्ज किया। हालांकि इसमें वित्त वर्ष 24 में दर्ज 25.22 प्रतिशत शुद्ध मुनाफा मार्जिन से मामूली गिरावट देखने को मिली। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी वित्त वर्ष 24 में 33.92 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 25 में 31.01 प्रतिशत हो गया।
Technical View: निफ्टी में दिखी इस साल की सबसे बड़ी सिंगल डे रैली, जानें 16 अप्रैल को कैसा रह सकता है मार्केट का मूव
चौथी तिमाही के नतीजों के साथ, इरेडा ने चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 26) के लिए पीएसयू फर्म के कॉस्ट ऑडिटर (cost auditor) के रूप में लागत लेखाकार आरएम बंसल एंड कंपनी (RM Bansal and company) की नियुक्ति की भी घोषणा की। नियुक्ति आज से प्रभावी होगी।
चौथी तिमाही के नतीजों से पहले, IREDA के शेयरों में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। यह 168.16 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। हालांकि, 2025 में अब तक शेयर में 24 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।
इससे पहले एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने घोषणा की थी कि वित्त वर्ष 2025 के लिए उसकी कुल लोन बुक सालाना 28 प्रतिशत बढ़कर 76,250 करोड़ रुपये हो गई है। इसके स्वीकृत लोन 27 प्रतिशत बढ़कर 47,453 करोड़ रुपये हो गए, जबकि लोन डिस्बर्समेंट 20 प्रतिशत बढ़कर 30,168 करोड़ रुपये हो गया।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com