Seema Haider News: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब सचिन मीणा की बच्ची की मां बन गई हैं. पाकिस्तान में बैठा सीमा के एक्स हसबैंड गुलाम हैदर नवजात को नाजायज तक बता दिया. इस बीच गुलाम हैदर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसे एक्स वाइफ सीमा हैदर और बच्चे की याद आई. उसने अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस लाने की भी बात कही है. गुलाम हैदर ने दावा किया है कि भारत में कई ऐसे लोग हैं, जो उसकी मदद करेंगे.
गुलाम हैदर को आई Ex वाइफ और बच्चों का यादी
गुलाम हैदर ने भावुक होते हुए कहा, “हालात का कुछ पता नहीं होता है कि अब क्या और कैसे हो जाए. मुझे सब लोगों का साथ है, जिससे बड़ी से बड़ी मुश्किलें आसान हो जाएगी. इंसान के आगे ऐसा समय आता है, जब उसे अपने घर की, अपने बच्चों की याद आती है, जो मुझे और भी परेशान करती है. आप अल्लाह से दुआ करें हम अपने मासूम बच्चे को पाकिस्तान ला सकें. इंसान अकेला कुछ भी नहीं होता है. अगर पाकिस्तान की जनता मेरे साथ हो तो मैं किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता हूं.”
‘इंसानियत अभी भी जिंदा है’
गुलाम हैदर ने कहा, “इंसानियत अभी भी जिंदा है. भारत में कई ऐसे लोग हैं, जो मुझे सपोर्ट करते हैं. मेरी आवाज को आगे पहुंचाने की कोशिश करते हैं. मोदी सरकार या जो भी सरकार है, वो हमारे साथ है. अदालतें चोर का साथ कभी नहीं देती.”
सीमा हैदर पर निशाना साधते हुए गुलाम हैदर ने कहा, “जो वहां बैठकर ठुमके लगा रहे हैं, डांस कर रहे हैं… ये लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये चलने वाला नहीं है. कोई न कोई हमारा भी जरूर सुनेगा. हमने भारत के लोगों से अपील की है कि हमें इंसाफ दो.”
ये भी पढ़ें : Prediction 2025: इस साल कहां आने वाली है बड़ी तबाही? बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने की है एक जैसी भविष्यवाणी
Read More at www.abplive.com